नामांकन के लिए नाजीर रसीद कटवाने के लिए उमड़ी सम्भावित प्रत्यशियों की भीड़
सात काउंटर के बदले तीन काउंटर पर कटा नाजीर रसीद
नाजीर रसीद काउंटर पर नहीं हुआ कोरोना गाइडलाइन का पालन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय से सोमवार को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लड़ने वाले सम्भावित प्रत्याशियों के लिए नाजरी रसीद कटाने का कार्य की शुरुआत हो गया ।जिसमें नाजरी रसीद काटने के लिए प्रखंड क्षेत्र अलग अलग पंचायत से भारी संख्या में लोग काउंटर पर पहुचे ।जिसके कारण कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो सका । वही निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. कुंदन के द्वारा अलग अलग पद के प्रत्याशियों के लिए नाजिर रसीद काटने के लिए सात कांउटर बनाए जाने की व्यवस्था किया गया था।जिसमें मुखिया पद के लिए प्रखंड नाजीर कार्यालय में प्रखंड नाजीर जाफर आलम, सरपंच के लिए प्रखंड प्रमुख कार्यालय में अंचल नाजीर बलदेव प्रसाद,पंचायत समिति के लिए प्रखंड प्रमुख कार्यालय में मनरेगा लेखपाल बिरेन्द्र प्रसाद,पंच सदस्य के लिए मनरेगा भवन से हरकेश सिंह पंचायत लेखपाल ,वार्ड सदस्य के लिए तीन काउंटर मनरेगा भवन में स्थापित किया गया था लेकिन तीन काउंटर ही चल रहा था।जिसके कारण नाजरी रसीद लेने पहुचे संभावित प्रत्याशियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े
शारीरिक की तरह मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर भी हो जोर,क्यों?
यूटा ने बीएसए को पत्र सौंपा, समस्याओं के निराकरण की मांग
अमनौर वैष्णो माता मंदिर में नवरात्रि को ले की जा रही है भव्य सजावट
जेपी और नानाजी ने साथ लड़ी 1975 में भारत की दूसरी आजादी की लड़ाई.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी चुनौतियां बरकरार.