जमीनी विवाद में झोपडी में लगा दिया आग, हजाराें की संपति राख
श्रीनारद मीडिया, गोरेयाकोठी, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र व गोरेयाकोठी प्रखण्ड के बरहोगा पुरूसोतिम पंचायत के पचपटिया में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट कर पचपटिया निवासी लालबबू महतो,हरिकिशोर महतो अमिरका महतो के झोपड़ी और भूसवल में आग लगा दिया और जमीन को ट्रेक्टर से जुताई भी कर दी। जिसमें हजारों की क्षति पहुंची है।
यह सब करते देख पीड़ित परिवार के लोगों ने स्थानीय थाना,मुखिया,सरपंच को फोन किए मगर घटना स्थल पर कोई नहीं पहुंचा ।
महाराजगंज एस डी ओ को जब फेसबुक माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने स्थानीय अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सूचित करने पर पहुंचे ।
इस संबंध में पीडि़त परिवार ने जामो थाना को आवेदन देकर लोहा सिंह,अनिरुद्ध सिंह,छोटे सिंह,नन्हे सिंह पर घटना के अंजाम देने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि लोहा सिंह के परिवार वालों से कई वर्षों से जमीनी मामला को लेकर झगड़ा होते आ रहा है।
यह भी पढ़े
पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश को आई बोक ने किया सम्मानित
सेहत से खिलवाड़ सावधान : मिलावटी और अशुद्ध तेल की ऐसे जांच कर, करे पहचान
जैतून का तेल पुरुषों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम