Raghunathpur:मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों का लगा तांता‚ बाजार में बढ़ी रौनक
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर सहित पूरे देश मे मां दुर्गा का पट आज मंगलवार को खुल गया.मां का नेत्र खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में लगने लगी.नेत्र खुलने के बाद से दर्शन के लिए भक्तों का तांता दिन भर लगा रहा।
पण्डित उमादत्त बताते हैं कि आज 12 अक्टूबर 2021 मंगलवार का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन नवरात्रि का सातवां दिन है. नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मंगलवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी की तिथि है. इस दिन मूल नक्षत्र है. चंद्रमा इस दिन धनु राशि में गोचर कर रहा है. इस दिन शोभन योग बना हुआ है.
दुर्गा पूजा एक ऐसा त्योहार हैं.जिसका सभी इंतजार करते हैं.बच्चों को दशहरा का मेला घूमने को मिलता हैं तो महिलाओं को सृंगार प्रसाधन सहित अन्य जरूरी सामानों को खरीदने का मौका मिलता है.नयी नवेली दुल्हनों को अपने ससुराल में पहली बार घूमने को मिलता हैं.बाजार,मेला,हाट के दुकानदारों को भादो के बाद एकाएक बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलता हैं.किसानों व बुजुर्गों के पास भी कोई काम नही होने पर घर के छोटे बच्चों को मेला घूमाने का काम मिल जाता हैं।इन सभी कारणों के कारण ही दशहरा के मेले का सबको इंतजार रहता हैं।
यह भी पढ़े
अमित खरे होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए सलाहकार.
अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुमायूं का मकबरे के परिसर में भाग लिया.
ड्रैगन की बौखलाहट की क्या वजह है?
देश में क्यों हुई कोयले की कमी-प्रह्लाद जोशी,केंद्रीय मंत्री.