पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अवधेश पाण्डेय ने रघुनाथपुर वासियो को दी है नवरात्रि की शुभकामना
रघुनाथपुर को जलजमाव से मुक्त कराने व रेफ़रल अस्पताल का नया भवन बनवाने का हाई कोर्ट में लड़ रहे हैं केस
जनहित से जुड़े बड़े मुद्दे को उठाने के लिए श्रीनारद मीडिया को बधाई:अवधेश पाण्डेय
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल सहित पूरे गांव को बेवजह जलजमाव से निजात दिलाने व जर्जर रेफ़रल अस्पताल के भवन को नया बनाने सम्बंधित माननीय उच्चन्यायालय पटना में फ्री ऑफ कॉस्ट( केवल उचित खर्च) केस लड़ने वाले विद्वान अधिवक्ता अवधेश पाण्डेय ने रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र की समस्त जनता के साथ पूरे बिहार वासियो को नवरात्र की ढेर सारी शुभकामना दी है।बताते चले कि मुख्य नाले को
अतिक्रमण कर पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है जिसकारण नाले से एक बूंद पानी नही निकलता है जिस वजह से जलजमाव हो जाता है और अस्पताल भवन काफी जर्जर हो चुका है.इन दोनों मामलों से सम्बंधित प्रकाशित खबर से प्रभावित होकर रघुनाथपुर निवासी अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय ने माननीय हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका अधिवक्ता अवधेश पाण्डेय के माध्यम से दायर किया था.दो-दो कोरोना काल के बावजूद मात्र एक साल में ऑर्डर निकलवा लेने में कामयाब रहे सीनियर अधिवक्ता पैनल काउंसिल भारत सरकार,प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा,पूर्व अध्यक्ष लीगल सेल व भाजपा बिहार के पूर्व
राजकीय अधिवक्ता अवधेश पाण्डेय।
हाईकोर्ट पटना के वरीय अधिवक्ता अवधेश पाण्डेय श्रीनारद मीडिया के सभी खबरों का बारीकी से देखते हैं.जनहित से जुड़े बड़े मुद्दे को उठाते रहने के लिए श्री पाण्डेय ने श्रीनारद मीडिया को भी बधाइ व शुभकामनाएं दी हैं।बातचीत के दरम्यान अधिवक्ता अवधेश ने पूछा व बताया कि श्रीनारद मीडिया नामकरण के पीछे दिमाग़ किसका था… नारद जी विश्व ही नहीं ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार हैं।
यह भी पढ़े
शिक्षा में डिजिटल डिवाइड के परिणाम और सरकार द्वारा इस संबंध में किये गए प्रयास क्या है?
एस एच-90 पर मशरक दलित टोला के पास बाइक दुर्घटना में पूर्व मुखिया घायल
नोबेल पुरस्कार कई मायनों में प्रमुख है,कैसे?
एस एच-73 पर बंगरा में बाइक दुर्घटना में दो घायल, दोनों सदर छपरा रेफर