माॅ का पट्ट खुलते ही सिद्ध पीठ आमी मे भक्तो का उमरा जन सैलाब
# माताजी के दर्शन के लिए भक्तों को घंटों कतार में खड़ा होने के बाद करते हैं दर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
शरदीय नवरात्रि के महा सप्तमी को माॅ कालरात्रि स्वरूपा अंबिका के दर्शन के लिए प्रातः चार बजे से ही जन शैलाब उमर परा।माॅ के दरबार मे प्रातः काल ही पाठ करने वालो से लेकर दर्शनार्थीयो से पूरा परिसर पट गया।देवी अम्बिका के जैकारे व दुर्गा शप्तशति के श्लोको से वहा का परिदृश्य ऐसा मनोरम लग रहा था की जो जहाॅ था वही अपने घर परिवार व दैनिक कार्यो की जिम्मेदारी को मानो भूल गया हो।गंगा तट पर भी गंगा मे डुबकी लगाने वाले व गंगा माॅ का पूजा करने वालो की भीड दिखी।
सुबह से ही मन्दिर के आप पास का पूरा परिसर गुल्जार था।प्रातः काल वैदिक मंत्रोच्चारण व आरती के बाद माॅ के दरबार मे पूजन शुरू हो गया।महिला पुरूष के साॅथ बच्चो मे भी काफी उत्साह दिख रहा था।छोटे छोट बच्चे भी माॅ के जैकारी और दुर्गा चालीसा का पाठ करते दिखे।वही टीनेजर युवको की टोली भी माॅ के दर्शन के लिए 8-10 किलो मीटर दूर अलग अलग गाॅवो से सडक पर दौडते हुए माॅ के दरबार मे 3:30 के बाद से पहुॅचने लगे थे।उन युवावो का जखीरा भी प्रातः 6-7 बजे तक मन्दिर मे दर्शन करते व परिक्रमा कर अपने उज्ज्वल भविष्य का कामना करते दिखाई दिया।
मन्दिर के गर्भ गृह मे माॅ कालरात्रि स्वरूपा अंबिका देवी का पूजा करा रहे पूजारी राजकुमार तिवारी और कन्हैया कुमार तिवारी ने बताया की लोगो को शोसल डिस्टेंसिग व मास्क के प्रयोग के साॅथ गर्भ गृह मे माॅ का दर्शन करने का अनुरोध किया जा रहा है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।हम लोगो को भक्ति के साॅथ सुरक्षा का भी ध्यान रखना है।
यह भी पढ़े
बिहार में दिसंबर से मार्च के बीच 1.72 लाख शिक्षकों की होगी नियुक्तियां,कैसे?
दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन अलर्ट
छात्रों के लिए बड़ी खबर, C.B.S.E ने डेट शीट जल्द ही जारी करेगा