Breaking

सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रद्धा और भक्ति भाव से की जा रही है मां दुर्गा की पूजा

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया खंड के विभिन्न क्षेत्रों में दशहरे के अवसर पर माँ दुर्गा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। प्रखंड के सिधवलिया स्थित रेलवे कॉलोनी, स्टेशन चौक, सब्जी बाजार, महावीर चौक सहित शेर, महम्मदपुर, बरहिमा, झझवा,खोरमपुर, मंसुरिया,देवकुली सहित दर्जनों बाजारों में पूजा पंडालों में मूर्ति की स्थापना कर धूमधाम से श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाई गई।

वहीं, प्रखंड के बुचेया, बुचेया मठिया, कलीटोला,कबीरपुर, झझवा, चंदपरना सहित प्रत्येक गाँवो के दुर्गा मन्दिरों में भक्तिमय वातावरण रहा। पुरुषो से अधिक महिलाओं की अस्था दुर्गा माँ के प्रति उत्साहपूर्ण दिखा। उससे कहीं, छोटे छोटे बच्चे भी काफी उत्साहित एवं भक्ति के सागर में डुबकी लगाने में पीछे नही थे।


दशहरे की धूम दस दिन होने के उपरांत शुक्रवार को विजया दसमी के शुभ अवसर पर दुर्गा व काली मन्दिरों तथा दुर्गा माँ के स्थापित पूजा पंडालों में भी पूजन एवं हवन के साथ पूर्णाहुति की गई। दुर्गा माँ के भक्ति में उपवास रह रहे भक्तों ने शुक्रवार को पारण भी किया। चहुंओर दुर्गा माँ के जयकारे एवं डागा की आवाज से पूरा सिधवलिया, बैकुंठपुर एवं बरौली प्रखंड क्षेत्र गूंज उठा था।


वही दशहरे को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारियों की पैनी नजर रहीं।महम्मदपुर, बरौली, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर थाने की पुलिस काफी मुस्तैद दिखी। असमाजिक तत्वों की एक न चली ।तथा वही नन्हें बच्चे के द्वारा बजरंग बली का रूप धारण कर झांकी प्रस्तुत किया गया l

 

 

यह भी पढ़े

घटना की सत्यता जानने गये पत्रकार के साथ डॉक्‍टर ने किया रेप

 एम्‍स के वरिष्‍ठ डॉक्‍टर ने  अपने सहयोगी महिला डॉक्‍टर से किया रेप

गुजरात में स्पा में काम करने वाली लड़की बिन ब्याही मां बन गई

विजय दशमी आज –  हिंदू धर्म में दशहरा के पर्व को  क्‍यों माना गया है विशेष 

Leave a Reply

error: Content is protected !!