Breaking

ब्रिटेन में एक लोकप्रिय सांसद की क्‍यों हुई हत्‍या?

ब्रिटेन में एक लोकप्रिय सांसद की क्‍यों हुई हत्‍या?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

ब्रिटिश सांसद डेव‍िड अमीस की हत्‍या के बाद ब्रिटेन में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर एक बहस छिड़ गई है। ब्रिटेन में 1812 से लेकर अब तक 12 सांसदों की हत्‍या हो चुकी है। डेविड अमीस की जिस तरह से हत्‍या की गई, उससे लोगों के दिल दहल गए। सवाल यह उठता है कि ब्रिटेन में सांसदों को किस तरह की सुरक्षा मुहैया है। आखिर कौन है डेविड अमीस। आखिर क्‍यों हुई उनकी हत्‍या। क्‍या है उनका राजनीति करियर।

अमीस को मिली नाइटहुड की उपाधि

  • द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अमीस ब्रिटेन में समलैंगिक विवाह और गर्भपात के मुद्दों पर खुलकर और बेहिचक बोला करते थे। वह इसको एक कुप्रथा मानते थे और इसके घोर विरोधी थे। इसके चलते ब्रिटेन में कुछ लोग उनसे काफी खफा थे। उनके खुले विचारों के कारण कुछ लोग उनके घोर विरोधी भी थे।
  • प्रधानमंत्री बोरिस जानसन की पार्टी के सांसद डेविड अमीस लंबे समय से सांसद थे। उनकी सियासी पारी काफी लंबी है। खास बात यह है कि वह 38 साल तक सांसद रहे, लेकिन उन्हें कभी भी मंत्री नहीं बनाया गया था। 69 वर्षीय अमीस पहली बार 1983 में आम चुनाव में हिस्‍सा लिए और विजयी हुए। इसके बाद उन्‍हांने अपने संसदी क्षेत्र में बदलाव किया। 1997 के आम चुनाव में उन्‍होंने साउथएंड इलाके से चुनाव लड़ा और विजयी हुए।
  • वह सत्‍तारूढ़ पार्टी के सबसे लंबे समय तक सांसद रहे। उनकी छवि दक्षिण पंथी और परंपरावादी सांसद के रूप में थी। 1983 में जब वह पहली बार संसद पहुंचे वह मार्गरेट थेचर का दौर था। उनके परिवार में पत्‍नी के अलावा पांच बच्‍चे हैं। उनकी एक बेटी कैटी मशहूर माडल है। 2015 में उनको नाइटहुड की उपाधि मिली और नाम के आगे सर लिखा गया। उन्‍होंने अपना अंतिम चुनाव 14 हजार मतों के अंतर से जीता। अमीस एसेक्‍स के साउथएंड से सांसद थे, जो ईस्‍टर्न इंग्‍लैंड का हिस्‍सा है।

यूके में सांसदों की सुरक्षा पर उठे सवाल

अमीस की हत्‍या के बाद ब्रिटेन में सांसदों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। ब्रिटेन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी जनप्रतिनिधि को निशाना बनाया गया है। वर्ष 2016 में ब्रिटेन की महिला सांसद जोए काक्‍स की हत्‍या की गई थी। हालांकि, सांसदों की सुरक्षा को लेकर कुछ वर्ष पूर्व सर लिंडसे होएल की अध्‍यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति की सिफारिश पर सांसदों को उनके क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा मिलती है। उनके पास पर्सनल अलार्म जैसे तकनीक भी होती है। सांसद चाहे तो अपनी सुरक्षा के लिए अधिक पुलिस की मांग कर सकते हैं। हालांकि, भारत की तरह ब्रिटेन में भी सुरक्षा पर सियासत होती है। ब्रिटेन में कई बार सुरक्षा में भेदभाव के आरोप लगाए गए। सत्‍तारूढ़ पार्टी पर विपक्ष इस तरह के आरोप लगाता है।

कई सांसदों की गई जान

ब्रिटेन में पहली बार वर्ष 1812 में सांसद स्‍पेंसर पर्सिवल की हत्‍या हुई थी। इसके बाद 1979 में ऐरे नीव की हत्‍या हुई। 1981 में राबर्ट ब्रेडफोर्ड की हत्‍या हुई। इस घटना के तीन साल बाद 1984 में एंथनी बेरी की हत्‍या कर दी गई। छह वर्ष बाद वर्ष 1990 में इयान गो की हत्‍या कर दी गई। इस घटना के 10 वर्ष बाद वर्ष 2000 में नाइजिल जान्‍स की हत्‍या कर दी गई। इस घटना के दस वर्ष बाद 2010 में स्‍टीफन टिम्‍स की हत्‍या हो गई। इस हत्‍या के छह वर्ष बाद 2016 में जोए टिम्‍स और 2021 में डेविड अमीस की हत्‍या।

अमीस पर चाकू से हमला

बता दें कि ब्रिटेन में शुक्रवार को एक सिरफिरे ने प्रधानमंत्री बोरिस जानसन की पार्टी के सांसद अमीस पर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक घटना के वक्त अमीस एक चर्च में थे और अपने क्षेत्र के लोगों से वार्ता कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्‍या आरोपी ने सांसद अमीस पर कई प्रहार किए। हालांक‍ि, उनके समर्थकों ने अपने सांसद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। हमलावर की उम्र 25 साल बताई गई है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस की शुक्रवार को छुरा मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय डेविड लीग-आन-सी शहर में स्थित बेलफेयर्स मेथोडिस्ट चर्च में नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। डेविड इसी इलाके से चुनाव जीतकर आए थे। यह इलाका लंदन के पूर्व में स्थित समुद्र के किनारे का है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है लेकिन आतंकी वारदात की आशंका को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है।

पता चला है कि 69 वर्षीय डेविड एमेस जब लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी 25 वर्षीय हमलावर उनके करीब आया और बड़े से चाकू से उन पर ताबड़तोड़ हमले किए। अचानक हमले से बचने के प्रयास में डेविड मौके पर गिर भी पड़े। इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को काबू में कर लिया। हमले में प्रयुक्त चाकू भी कब्जे में ले लिया गया है। डेविड का नजदीक के अस्पताल में इलाज किया गया।

गंभीर स्थिति से निपटने के लिए नजदीक ही एयर एंबुलेंस भी तैयार रखी गई थी लेकिन गंभीर घावों और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते डेविड को बचाया नहीं जा सका। डेविड एमेस 1983 से सांसद थे और शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आए थे। उन्हें पशु कल्याण और जीवन उपयोगी कार्यो के लिए भी जाना जाता था। उनके जनसेवा वाले कार्यों से प्रभावित होकर महारानी एलिजाबेथ ने 2015 में डेविड को नाइट की उपाधि से सम्मानित किया था।

उनकी हत्या की खबर सुनने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जानसन राजधानी से बाहर का दौरा खत्म कर लंदन लौट आए हैं। जानसन ने डेविड की हत्या पर शोक जताते हुए उन्हें बहुत प्यारा साथी बताया। डाउनिंग स्ट्रीट स्थित सरकारी कार्यालयों के झंडे राष्ट्रीय शोक के चलते झुका दिए गए हैं। 2010 में लेबर पार्टी के सांसद स्टीफन टिम्स पर भी इसी तरह से जनसभा संबोधित करने के दौरान धारदार हथियार से हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हो गए थे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!