सिविल सर्जन के निर्देश के बावजूद अवैध अल्ट्रासाउंड को सील नही कर अपनी संलिप्ता जगजाहिर कर रहे हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
संचालक पर एफआईआर नही करने के पीछे क्या राज हैं ? जनता जानना चाहती हैं
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर सहित बिहार का स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से भ्र्ष्टाचारियो के चंगुल में फंस गया है.तभी तो मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह असैन्य शल्य चिकित्सक के निर्देश के बावजूद रघुनाथपुर में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड को ना ही सील किया गया और ना ही संचालक पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही हैं।
उक्त सेंटर को सील नही करने व संचालक पर एफआईआर दर्ज नही कराने पर अपनी रेफ़रल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•विजय साह संलिप्तता जगजाहिर कर रहे हैं ।
मालूम हो कि 3 अक्टूबर को टीकाकरण अभियान के दौरान क्षेत्र भ्र्मण के क्रम में अवैध रूप से उज्ज्वल अल्ट्रासाउंड संचालित होते पाया गया था जिसे स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी ने ताला जड़ दिया था.पत्रांक संख्या-2387/05.10.2021 से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने सेंटर को सील करने व संचालक पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का स्पष्ट निर्देश स्थानीय अस्पताल प्रशासन को दिया है।
इस सन्दर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•विजय साह स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर है और वरीय डॉक्टर नरेन्द्र पाठक को इस सन्दर्भ में कोई जानकारी ही नही है।
अवैध रूप से एवं फर्जी तरीके से रघुनाथपुर अस्पताल क्षेत्र में दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं.वरीय अधिकारी के निर्देश के दस दिन बीत जाने के बावजूद एफआईआर नही करने के पीछे की राज को गरीब,बीमार मरीज/जनता जानना चाहती हैं।
यह भी पढ़े
नहीं थम रहा बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर हमला.
एजेंसियों का दुरुपयोग करते तो जेल में होता आधा मंत्रिमंडल-देवेंद्र फडणवीस.
अंडमान-निकोबार स्वतंत्रता का तीर्थ स्थान, सभी युवा एक बार जरूर आएं: अमित शाह
ब्रिटेन में एक लोकप्रिय सांसद की क्यों हुई हत्या?
उर्फी जावेद ने बर्थडे पर शेयर की बेहद ही बोल्ड तस्वीरें, जालीदार ड्रेस में मचाया बवाल