दरौली के सरयू तट पर नागा बाबा मठिया परिसर मे भव्य श्रीराम जानकी धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधार शिला रखीं गई
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली से होकर प्रवाहित हो रही पतित पावनी सरयू तट पर नागा बाबा मठिया परिसर मे शुक्रवार को भव्य श्री राम जानकी धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधार शिला रखी गई। भूमि पूजन व आधार शिला रखने से पहले साधू-संतों व काफी संख्या मे श्रद्धालुओं द्वारा गाजेबाजे के साथ दरौली गांव की परिक्रमा करतें हुए नागा बाबा मठिया परिसर मे पहुंच कर आचार्य मृत्युंजय मिश्रा व अन्य विद्वान आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यजमान विरेन्द्र तिवारी व उनकी अर्द्धांगिनी से भूमि पूजन करवाया गया।
भूमि पूजन के बाद पणेजी, पिहूली, बलहू सहित विभिन्न मंदिर व मठों से पधारे साधू-संतों द्वारा धर्मशाला निर्माण के लिए एक-एक ईट रख आधार शिला रखीं गई। उसके बाद डीवाईन पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह निदेशक सुभाष चौहान, डीबीआर ईट उद्योग के मालिक दीपक राय, बालेश्वर सिंह, ईट उद्योग संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,रिंकू सिंह, समाजसेवी चंद्र भूषण पांडेय, प्रमुख रुपा देवी, बच्चा गुप्ता द्वारा भी ईट रख आधार शिला की नींव रखी गई।
श्री राम जानकी धर्मशाला निर्माण समीति के सत्यदेव प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, बुद्धदेव प्रसाद, गौतम गुप्ता, लड्डू गुप्ता ने बताया कि यह क्षेत्र सरयू नदी तट पर होने के कारण धार्मिक व एतिहासिक महत्व हैं। कार्तिक पूर्णिमा, मकरसंक्रांति व अमवस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं स्नान करने आतें है, सावन मास मे जलाभिषेक के लिए जल भरने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओ आते रहते हैं, इसके आलवा गावों मे शादी-विवाह उत्सव की सहुलियत को ध्यान मे रखकर धर्मशाला निर्माण किया जा रहा है।
श्रीराम जानकी धर्मशाला का निर्माण जन सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा, केशव सिंह, राज किशोर सिंह, अनिल कुमार ओझा, मोटे सिंह, कांता प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, हृदयानंद पांडेय, सुनिल पांडेय, सुधिर सिंह, नंद कुमार ओझा सहित काफी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
नहीं थम रहा बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर हमला.
एजेंसियों का दुरुपयोग करते तो जेल में होता आधा मंत्रिमंडल-देवेंद्र फडणवीस.
अंडमान-निकोबार स्वतंत्रता का तीर्थ स्थान, सभी युवा एक बार जरूर आएं: अमित शाह
ब्रिटेन में एक लोकप्रिय सांसद की क्यों हुई हत्या?
उर्फी जावेद ने बर्थडे पर शेयर की बेहद ही बोल्ड तस्वीरें, जालीदार ड्रेस में मचाया बवाल