नहीं थम रहा बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर हमला.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बांग्लादेश में एक बार फिर से हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबर सामने आई है। ताजा मामला है चांदपुर जिले की जहां चरमपंथियों की भीड़ ने फेसबुक पर अफवाह फैलने के बाद हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई जिससे चार हिंदुओं की मौत हो गई। घटना में घायलों का आंकड़ा 60 बताया जा रहा है। इस घटना पर बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट करके कहा कि 13 अक्तूबर बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन है। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ की गई और हिंदुओं को चोट पहुंचाई गई। हिंदुओं को अब पूजा मंडपों की रखवाली करनी पड़ रही है। आज पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। दरिंदो को कभी माफी न करें।
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल में हमले के बाद कट्टरपंथियों ने इस्कॉन टेंपल पर हमला किया है, उपद्रवियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की है. वहीं श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की है. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. जाहिर है बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं लगातार हमले हो रहे हैं. नवरात्री के दौरान दुर्गा पूजा पांडालों पर हमले और तोड़फोड़ का सिलसिला शुरू हुआ था वो बदस्तूर जारी है.
वहीं, बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सरकार से गुहार लगाई है.जानकारी के अनुसार, नोआखाली इलाके में भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर अचानक से हमला बोल दिया, इस दौरान मंदिर परिसर में जमकर तोड़फोड़ की गई. लेकिन इतने पर भी हमलावर नहीं रुके उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी और मंदिर परिसर में आग लगा दी.
इस्कॉन मंदिर प्रशासन ने दी जानकारी: मंदिर में हमले, तोड़फोड़ और मारपीट की जानकारी स्कॉन मंदिर प्रशासन ने ट्वीट कर दी है. मंदिर प्रशानस ने बताया कि हमले में मंदिर को काफी नुक्सान हुआ है. कट्टरपंती मुसलमानों की भीड़ के हमले में एक भक्त को काफी चोट लगी हैं. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर हमले के बाद एक बार बांग्लादेस की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घटना चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि हिंदु मंदिरों और दुर्गा पंडालों में महले करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
पहले पूजा पंडाल में हुआ था हमला: गौरतलब है कि इस्कॉन टेंपल पर हमले के पहले उपद्रवियों ने कई दुर्गा पूजा पांडालों पर हमला किया था, और वहां तोड़फोड़ की थी. इस दौरान की भक्तों के साथ मारपीट भी की गई. जिसमें कई लोग घायल हो गये थे. वहीं, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हमले के बाद भारत को नसीहत देते हुए कहा थी कि भारत में ऐसा कोई काम न हो जिसकी कीमत यहां रह रह अल्पसंख्यक हिन्दुओं को उटाना पड़े.
बताया जा रहा है कि बुधवार रात सोशल मीडिया पर हिंदुओं द्वारा कुरान का अपमान करते हुए कथित रूप से एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो गई, जिसके बाद धार्मिक कट्टरपंथियों ने कई दुर्गा पंडालों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं जब इनका विरोध किया गया तो इन्होंने फायरिंग कर दी जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कुरान के अपमान के दावों को नकारते हुए कमिला महानगर पूजा उद्जापोन कमेटी के महासचिव शिबू प्रसाद दत्ता ने बताया कि किसी ने कुरान की एक कॉपी नानुआ दिघीर पार में एक दुर्गा पूजा मंडप में सुबह-सुबह रख दी और उस वक्त गार्ड सो रहा था।
इसके अलावा जिले के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ धार्मिक चरमपंथियों ने दुर्गा पंडालों में पहले कुरान की प्रति रख दी और कुछ तस्वीरें लीं, फिर भाग गए। कुछ घंटों के भीतर उन सभी ने फेसबुक का उपयोग करते हुए भड़काऊ तस्वीरों को वायरल कर दिया।
कई हिंदू भक्तों को पीटा गया
उन्होंने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लाम के कुछ कार्यकर्ताओं की भूमिका का संकेत दिया। चांदपुर के हाजीगंज, चट्टोग्राम के बंशखली, चपैनवाबगंज के शिबगंज और कॉक्स बाजार के पेकुआ में हिंदु मंदिरों पर बेरहमी से हमला किया गया और हिंदू भक्तों को पीटा गया। हिंसक झड़प में कथित तौर पर तीन हिंदू मारे गए हैं, हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
मंत्रालय ने की शांति बनाए रखने की अपील
हिंसा में बांग्लादेश नेशनल पार्टी और जमात-ए-इस्लाम के कार्यकर्ताओं की भूमिका संदिग्ध रही। बांग्लादेश छात्र लीग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूजा मंडप में रहने के लिए कहा है। इस संबंध में बांग्लादेश के धार्मिक मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है। मंत्रालय ने सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।
- यह भी पढ़े……..
- एजेंसियों का दुरुपयोग करते तो जेल में होता आधा मंत्रिमंडल-देवेंद्र फडणवीस.
- अंडमान-निकोबार स्वतंत्रता का तीर्थ स्थान, सभी युवा एक बार जरूर आएं: अमित शाह
- ब्रिटेन में एक लोकप्रिय सांसद की क्यों हुई हत्या?
- उर्फी जावेद ने बर्थडे पर शेयर की बेहद ही बोल्ड तस्वीरें, जालीदार ड्रेस में मचाया बवाल
- कई राज्यों में डेंगू बना खतरा, सर्तक रहें और हल्के बुखार में ही कराएं जांच