दहेज के लिए बहू की हत्या कर शव को जला देने का आरोप
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नौवा टोला गांव के अनिल शर्मा की पत्नी सविता देवी की एक लाख रुपये दहेज के लिए हत्या कर दी गई है। उसकी दो साल पहले हीं वर्ष 2019 में शादी हुई थी। मृतका के पिता जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसन्तपुर गांव के मोसाफिर शर्मा के आवेदन पर थाने में दहेज हत्या का मामला किया गया है। इसमें उसने मृतका के पति अनिल शर्मा, ससुर जनक शर्मा, राजू शर्मा, चाचा, सास, देवर सहित सात लोगों को आरोपित किया है। अपने आवेदन में मृतका के पिता ने कहा है कि शादी के समय उसके ससुरालवालों को सोने के
गहने, नगद दो लाख रुपये, बाइक व अन्य सामान दिए थे। लेकिन उसके ससुराल वाले और एक लाख रुपये की मांग को लेकर हमेशा उसके साथ गाली गलौज व मारपीट किया करते थे। उन्होंने उसके ससुराल वालों से कई बार बात कर सुलह करने की कोशिश की थी। लेकिन उनलोगों ने उसे मार दिया। शुक्रवार को उसे इसकी सूचना मिली। सूचना मिलने जब वे उसके ससुराल पहुंचे तो पता चला कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को जला दिया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
कौन हैं निहंग,जिन पर एक युवक का शव लटकाने का आरोप है?
झुनापुर गांव में बना भव्य पंडाल‚ भंडारा का हुआ आयोजन
वीर सावरकर को लेकर इतना विवाद क्यों ?
बिहार बदल रहा है एनडीए की सरकार में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहे है- मंटु सिंह