श्रीनगर में आतंकियों ने बिहार के अरविंद की गोली मारकर किया हत्या, गोलगप्पे बेचकर चलाता था परिवार
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
श्रीनगर में आतंकियों की कायराना करतूत एक बार फिर से सामने आया है. यहां गोलगप्पे बेचने वाले शख्स की हत्या कर दी है. बिहार का रहने वाला इस युवक का नाम अरविंद कुमार है. गोलगप्पे बेचने वाले युवक कि एक बार फिर हत्या से सनसनी मच गई है. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में इस घटना को आतंकियों ने अंजाम दिया है. वहीं पुलवामा में यूपी के सगीर अहमद की भी आतंकियों ने हत्या कर दी. वे कारपेंटर थे.
गौरतलब है कि कुछ दिनों से आतंकियों ने श्रीनगर और उसके आसपास इलाके में टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है. साथ ही गैर स्थानीय लोगों की भी हत्या की जा रही है. कुछ ही दिन पहले बिहार के भागलपुर के रहने वाले एक युवक की आतंकियों ने ईदगाह इलाके में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह भी गोलगप्पा बेचकर अपना जीवन यापन करता था.
बता दें कि कश्मीर में सुधार के हालात से पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और नए सिरे से आतंकियों को उकसाने के काम में लगा हुआ है, जिसका परिणाम है कि टारगेट किलिंग को अंजाम देकर अल्पसंख्यक और गैर स्थानीय में भय का माहौल पैदा करने का काम शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि आतंकियों के टारगेट किलिंग का परिणाम इतना भयावह है कि सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राजधानी शहर श्रीनगर में ही 10 टारगेट किलिंग को अंजाम दिया गया है. वहीं आतंकियों का गढ़ कहे जाने वाले जिला सोफिया और जिला पुलवामा में अभी तक इस तरह की एक भी हत्या नहीं हुई है.
बता दें कि 11 दिनों में जम्मू और कश्मीर में दो बिहारी की हत्या हुई है. 5 अक्टूबर को बिहार के भागलपुर जिले के वीरेंद्र पासवान की आतंकियों ने हत्या कर दी. इसके मात्र 11 दिनों बाद ही एक और बिहारी की आतंकियों ने हत्या कर दी है. इससे लोगों में काफी रोष है.
यह भी पढ़े
इमरान खान ने कबूला- भारत ने किया था बालाकोट में एयर स्ट्राइक
भारी बहुमत से UNHRC में छठे कार्यकाल लिए फिर से चुना गया भारत
अमित शाह की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी- फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है भारत
मोदी सरकार ने पहली बार चीनी मिलों के कचरे से बनने वाले पोटाश पर तय की सब्सिडी, किसानों को फायदा
राजनाथ सिंह ने नारी शक्ति के बारे में बताते हुए इंदिरा गांधी का दिया उदाहरण
सीमा विवाद सुलझाने के लिए चीन-भूटान में हुआ समझौता, भारत की पैनी नजर