प्रदेश की खबरें ः अरविंद कुमार की पुस्तक ‘चुटकी चुटकी गंगाजल’ का पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने किया विमोचन
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्क ः
गया – शिक्षाविद और लेखक अरविंद कुमार की पुस्तक ‘चुटकी चुटकी गंगाजल’ का विमोचन गया। यह विमोचन जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रहे। पुस्तक विमोचन समारोह में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अरविंद कुमार की लेखनी ने हमेशा ही गुज़रे दौर की स्मृतियों को ताज़ा किया हैय उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में ऐसी किताबों की महत्ता और बढ़ जाती है। पूर्व डीजीपी ने कहा कि इस पुस्तक में सरल और स्थानीय भाषा को विशेष जगह दी गई है, जो प्रशंसनीय है।
वहीं पुस्तक विमोचन में विशिष्ट अतिथि कवि एवं लेखक डॉ. संजय पंकज व बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, मुज़फ़्फ़रपुर के अंग्रेज़ी विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. देवव्रत अकेला के साथ-साथ चित्रकार एवं साहित्यकार गोपाल फ़लक, भाषाविद एवं समीक्षक डॉ. सुमन कुमार सिंह, गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सुरेंद्र व पुस्तक के लेखक अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर लेखकों, शिक्षकों, व्याख्याताओं और साहित्यानुरागियों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।
लेखक अरविंद कुमार ने कहा कि एक सौ अस्सी पृष्ठों की इस पुस्तक में जीवन दर्शन और संस्मरणों को साझा किया गया है। यह एक ऐसी पुस्तक है, जो विभिन्न विषयों का एक कॉलाज है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे अध्यायों में बंटी इस पुस्तक को ज्ञान चक्षु और बिरसती यादें नाम से दो हिस्सों में प्रस्तुत किया गया है।
इससे पहले अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और श्रीफल देकर स्वागत किया गया । मंच का संचालन सुमंत ने किया, जबकि स्वागत भाषण अरुण हरलीवाल ने दिया । स्वस्तिवाचन दीपक कुमार ने पेश किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सुरेंद्र ने किया ।
नौबतपुर में चुनावी रंजिश को लेकर में दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, फायिरंग भी हुई, पांच लोग घायल, पीएमसीएच रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्क ः
पटना – नौबतपुर थाना क्षेत्र के नरेंद्र रामपुर गांव में हाल के दिनों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार को जमकर लाठी-डंडे और गोलियां चली। इस घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल से उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।
जख्मी लोगों में रमाकांत यादव राम प्रवीण यादव बिंदेश्वरी यादव पिंटू कुमार और रोहन कुमार शामिल है। बताया जाता है कि नरेंद्र रामपुर गांव के रामाकांत यादव और उनके पड़ोसी बिंदेश्वरी यादव के बीच हाल के दिनों में संपन्न हुए नवडीहा पंचायत के मतदान करने और ना करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसी क्रम में रामाकांत यादव ने अपने गांव के बिंदेश्वरी यादव के घर तक जाने वाले रास्ता को बंद कर उसे रोक दिया ।
इस घटना को लेकर बिंदेश्वरी यादव आग बबूला हो उठे और अपने परिवार के साथ रामाकांत यादव से विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों तरफ से पहले जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इसी बीच एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। इस मारपीट में बिंदेश्वरी यादव के दो भतीजे पिंटू कुमार और रोहन कुमार बुरी तरह घायल हो गए जबकि रामाकांत यादव और छोटा भाई राम प्रवीण यादव भी बुरी तरह घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है ।
बिना आधार कार्ड वालों लोगों के कोरोना टीके को लेकर CM नीतीश का बड़ा फैसला, दिया ये जरूरी निर्देश.
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्क ः
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, उन्हें दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीका लगवाएं ।
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, उन्हें दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीका लगवाएं। उन्होंने हालांकि यह भी निर्देश दिया कि ऐसे लोगों का आधार कार्ड भी बनवाएं।
जारी किये जरूरी निर्देश
मुख्यमंत्री शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण और जांच को लेकर कई निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने टीका से बचे लोगों का टीकाकरण तेजी से कराने के निर्देश देते हुए कहा कि आधार कार्ड नहीं रहने के कारण जिनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, उनका किसी दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीकाकरण कराएं और उनका आधार कार्ड भी अवश्य बनवाएं।
दीपावली एवं छठ महापर्व पर अन्य राज्यों से बिहार आने वाले सभी लोगों के कोरोना जांच कराने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को भी अगर टीका नहीं लगा हो तो उन्हें भी टीका लगाया जाए।
पास रखें जांच का प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दूसरे राज्य से आने वाले लोगों से अपना टीकाकरण एवं आरटीपीसीआर जांच का प्रमाण पत्र रखने की भी अपील की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं इंटर स्टेट बॉर्डर चेक प्वाइंट पर बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखने और इन जगहों पर कोरोना जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने खासकर नेपाल से सटे राज्य के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के लिए भी अधिरकारियों को निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव ने दी जरूरी जानकारी
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों को लेकर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छठ महापर्व के पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जायेगा और कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि 18, 19 और 20 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा ।
यह भी पढ़े
श्रीनगर में आतंकियों ने बिहार के अरविंद की गोली मारकर किया हत्या, गोलगप्पे बेचकर चलाता था परिवार
इमरान खान ने कबूला- भारत ने किया था बालाकोट में एयर स्ट्राइक
भारी बहुमत से UNHRC में छठे कार्यकाल लिए फिर से चुना गया भारत
अमित शाह की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी- फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है भारत
मोदी सरकार ने पहली बार चीनी मिलों के कचरे से बनने वाले पोटाश पर तय की सब्सिडी, किसानों को फायदा
राजनाथ सिंह ने नारी शक्ति के बारे में बताते हुए इंदिरा गांधी का दिया उदाहरण
सीमा विवाद सुलझाने के लिए चीन-भूटान में हुआ समझौता, भारत की पैनी नजर