निःशुल्क कैम्प लगाकर एक्यूप्रेशर चिकित्सक पद्धति से लोगो का हुआ उपचार
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के प्रखण्ड के कॉलेज रोड अमनौर में एकयूप्रेशर चिकित्सक एवं जांच शिविर कैम्प लगाया गया।जहाँ लोगो को एक्यूप्रेशर चिकित्सक पद्धति के माध्यम से निःशुल्क उपचार किया गया।कैम्प का उद्घाटन पूर्व सरपंच चन्देश्वर प्रसाद कुशवाहा ने फीता काटकर किया।इस दौरान हर प्रकार के दर्द से पीड़ित महिला पुरुषों आधुनिक उपकरण द्वारा उपचार किया जा रहा था।डॉ मेराज आलम,शाह बड़ा आलम,डॉ संजना,डॉ राज श्री द्वारा लोगो को उपचार किया जा रहा था।एक्यूप्रेशर ट्रीटमेंट वर्कशॉप,यह भारत की पुरानी चिकित्सक पद्धति है,इस पद्धति में औषधियों का कोई प्रयोग नही है।,इससे कोई साइड इफेक्ट भी नही होता।केवल एक्यूप्रेशर के माध्यम से हर रोगी का उपचार किया गया।इस मौके कांग्रेस नेता अरविंद राम,बिजय शर्मा,दिलीप साह, प्यारचंद राम,कुलदीप महासेठ समेत सैकड़ो शामिल हैǃ
यह भी पढ़े
झझवां-सल्लेहपुर पथ के जर्जर हो जाने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीण चिकित्सकों ने की बैठक
सारण के ख़रीदहा डबल फांसी कांड के पीड़ित परिजन से मिले ः आशुतोष कुमार
मशरक की खबरें ः चैनपुर गांव में जमीनी विवाद में रास्ते को लेकर जमकर मारपीट,5 घायल