कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान : शाम तक 19 हजार से अधिक लोगों ने लगाया सुरक्षा का टीका
टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले में बनाया गया 304 टीकाकरण केंद्र:
जिले में अबतक 16 लाख से अधिक लोगों को लगाया गया है कोविड-19 टीका:
संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीका की दोनों डोज आवश्यक:
श्रीनारद मीडिया‚ कटिहार, (बिहार)
जिले में कोविड-19 संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक दिवसीय टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। विशेष टीकाकरण महाअभियान में शाम 04 बजे तक जिले में 19 हजार से अधिक लोगों द्वारा टीका लगाया गया था। एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान के लिए जिले के सभी 16 प्रखंडों में 304 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे । जहां लोग आसानी से पहुँचकर अपना टीका लगा रहे थे।
अबतक जिले में 16 लाख से अधिक लोगों ने लगाया टीका :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. डी. एन. झा ने बताया कि विशेष टीकाकरण महाअभियान में जिले में 04 बजे तक 19 हजार 045 लोगों द्वारा टीका लगाया जा चुका है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण कार्य जारी है। डीआईओ ने बताया कि जिले में अबतक कुल 16 लाख 49 हजार 601 लोगों द्वारा कोविड-19 सुरक्षा का टीका लगाया जा चुका है। इसमें से 13 लाख 57 हजार 506 लोगों द्वारा पहला डोज जबकि 02 लाख 92 हजार 095 लोगों द्वारा दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है। डॉ. झा ने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को टीका की दोनों डोज लगाना जरूरी है। इसलिए सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका आवश्य लगाएं।
कोविड-19 टीकाकरण में अब आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म :
कोविड-19 टीका लगाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लाभार्थी कोई भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के साथ अपना कोविड-19 का टीका लगा सकते हैं। डीआईओ डॉ. डी. एन. झा ने कहा कि आधार कार्ड की अनिवार्यता के खत्म होने से जिले में टिकोलिया जनजाति के लोग भी अपना टीका लगा रहे हैं। इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है जिससे कि वह लोग भी टीकाकरण के प्रति जागरूक होकर सुरक्षा की दोनों डोज लगा सकें।
पुरुष-महिलाओं के टीकाकरण में लगभग बराबर स्थिति :
जिले में अबतक हुए कुल 16 लाख 49 हजार 601 लोगों के टीकाकरण में पुरुष-महिलाओं की संख्या लगभग बराबर है। जिले में 08 लाख 32 हजार 557 पुरुषों के मुकाबले में 08 लाख 16 हजार 710 महिलाओं द्वारा सुरक्षा का टीका लगाया गया है। डीआईओ ने कहा कि जिले में अबतक 18 वर्ष से 44 वर्ष के 10 लाख 35 हजार 965 लोगों द्वारा, 45 वर्ष से 60 वर्ष के 03 लाख 86 हजार 348 लोगों द्वारा जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 02 लाख 27 हजार 288 लोगों द्वारा कोविड-19 सुरक्षा का टीका लगाया गया है।
यह भी पढ़े
गुलाबी ठंड में शिशुओं की सेहत का रखें ध्यान
मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आजीवन कारावास की सजा.
मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आजीवन कारावास की सजा.