Raghunathpur:फुलवरिया के प्राचीन रामजानकी मन्दिर को नया व भव्य बनाने हेतु हुआ भूमिपूजन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया गांव में सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीराम जानकी मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। मंदिर का शिलान्यास महन्थ सत्यदेव दास ने किया. इस दौरान सभी मौजूद ग्रामीणों के द्वारा यह कामना की गई मंदिर यथाशिघ्र तैयार हो जाय। मंदिर का भूमिपूजन करा रहे आचार्य मुरारी पांडेय व सुदामा पांडेय ने कहा कि यह मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जिसका एक नया स्वरूप दिया जा रहा है। मंदिर निर्माण समिति के सचिव अनिल कुंवर ने बताया कि सभी सदस्य और पदाधिकारी इस कार्य के लिए उत्साहित है।
मौके पर सतेन्द्र कुंवर , गौतम कुंवर, नथुनी सिंह, अभिषेक सोलंकी, विक्की सिंह, राजबल्लम राम, मुन्नीलाल यादव, अर्जुन राजभर, राम एकबाल भगत, श्यामबहादुर कुंवर, श्यामबिहारी सिंह, आशुतोष कुमार, सुनील सिंह, आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गुलाबी ठंड में शिशुओं की सेहत का रखें ध्यान
मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आजीवन कारावास की सजा.
मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आजीवन कारावास की सजा.