सुशील मोदी के ट्वीट ः कश्मीर में आतंकियों को दिया जाएगा मुहँतोड़ जवाब, हल्की बयानबाजी न करे विपक्ष- सुशील कुमार मोदी
– कायराना हिंसा में मारे लोगों के परिवार को मिलेंगे 14 लाख
– सरकार पीड़ित परिवारों के साथ
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद तेजी से बहाल हुई शांति और रोजगार के अवसर बढने से बौखलाए आतंकियों ने हाल में जो चुनिंदा और कायराना हत्याएँ की हैं, उसका खून बेकार नहीं जाएगा।
हमारी सुरक्षा एजेंसियाँ उनको मुहँतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। घटना के बाद 13 आतंकी मारे गए।
जब सेना सर्च आपरेशन तेज कर रही है और गृहमंत्री कश्मीर सहित देश भर के पुलिस महानिदेशकों के साथ गंभीरता से मंथन कर रहे हों, तब विपक्ष को इस संवेदनशील मुद्दे पर हल्की और मनोबल गिराने वाली बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
कश्मीर में आतंकी हिंसा का शिकार हुए लोगों के आश्रितों को केंद्र और बिहार की सरकार से कुल 14 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी।
इसके अलावा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा।
बिहार के वीरेंद्र पासवान और अरविंद साह के पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने एनडीए के विधायक उनके घर गए।
सरकार और पार्टी उनके साथ खड़ी है।
जम्मू-कश्मीर के हताश आतंकी और उनसे हमदर्दी रखने वाली ताकतें कमजोर लोगों की हत्या कर राज्य में कभी कामयाब नहीं होंगी।
केंद्र और राज्य सरकार के पुनर्वास पैकेज के तहत 5838 विस्थापित कश्मीर लौट चुके हैं, उन्हें सरकारी नौकरी मिली, 6000 से ज्यादा मकान बन चुके हैं और 1000 मकानों में लोग रहने भी लगे हैं।
राज्य में वर्ष 2019-20 की तुलना में आतंकी घटनाओं में 59 फीसद की कमी आई।
जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन और राजनीतिक गतिविधियाँ सामान्य होने के बाद से 200 सांसद राज्य का दौरा कर शांति और विश्वास का वातावरण बनाने में योगदान कर चुके हैं।
विपक्ष के जो लोग पत्थरबाजों और आतंकियों के खिलाफ जुबान नहीं खोलते वे आतंकी घटनाओं के बाद उन्हें पोलिटिकल कवर देने वाली बयानबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
भारी बारिश ने मचाई तबाही:केरल में अब तक 27 की मौत, उत्तराखंड में रेड अलर्ट.
राष्ट्रपति कोविंद UPSC पास करके ठुकरा दी थी नौकरी, स्कूटर पर घूम-घूमकर किया था चुनाव प्रचार.
बिहार आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राजभवन से लेकर शहर में स्वागत की तैयारी.
भगवानपुर हाट की खबरें ः सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ आर ओ ने की समीक्षात्मक बैठक