पानापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतदान कल‚ बूथों पर पहुंच गये मतदान कर्मी

पानापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के मतदान कल‚ बूथों पर पहुंच गये मतदान कर्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के पानापुर प्रखंड में आज होनेवाले पंचायत चुनाव की सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान दल कर्मी प्रखंड सभी मतदान केंद्रो पर पहुच गए है। मुखिया सरपंच, बीडीसी, पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी के पंच के कुल 141 पदो सहित जिला परिषद के दो पदो के लिए चुनाव होना है। जिसके लिए कुल 162 मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। पूर्व से नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण के कारण यहां के अधिकाश मतदान केंद्रो को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सभी मतदान केंद्रो के लिए सुरक्षा ब्यवस्था का ब्यापक इंतजाम किया गया है। गंडक नदी के तटीय इलाको व उसके आस पास में स्थित मतदान केंद्रो पर एसटीएफ के जवानो को लगाया गया है। इसके अलावे सभी मतदान केंद्रो पर माकूल सुरक्षा ब्यवस्था का इंजाम किया गया है।

चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त महौल कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारीयों की टीम पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है। मंगलवार की दोपहर मतदान केंद्रो के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पीसीसीपी के रवानगी से पूर्व सारण के डीएम डा. निलेश रामचंद्र देवरे एसपी संतोष कुमार पानापुर पहुचे एवं संयुक्त रुप से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों संबोधित कर दिशा निर्देश दिया एसपी संतोष कुमार ने कहा की चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में होगा। इसके लिए सुरक्षा ब्यापक इंतजाम किया गया है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौड़ान किसी प्रकार की कोताही नही बरतनी है। पानापुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र यहा पूरे सतर्कता एवं एक्टिव मोड में काम को करना होगा। मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायारे तक धारा 144 लगी हुई है। उसका अक्षरशः पालन करना होगा। बुथ के आस पास किसी प्रकार जमावरा नही लगने देना है। बुथ के अंदर जानेवाले मतदाओं एवं अन्य लोगों की बारिकी से जांच पड़ताल करनी है। पोलिंग एजेंटो साथ मोबाईल रखने की अनुमति नही रहेगी। इसके अलावे संदाहस्पद वस्तुओं व गतिविधियों पर विशेष नजर रखनी होगी। ड्यूटी के दौरान किसी ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। वही डीएम डा. निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महा पर्व है। इसे निश्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से कराना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। सभी लोग अपने कर्तब्य बोध को समझते हुए इसे पूर्ण कराए उन्होंने कहा कि प्रखंड से जिला स्तर तक हेल्प लाईन की स्थापना की गई किसी भी मतदान कर्मी को किसी प्रकार की परेशानी हो तो सीधे नम्बर पर फोन कर अपनी समस्या को रख सकते है। उनके समस्याओं का ससमय निराकरण किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े

 पति से झगड़कर पटना आई महिला  से एक सप्ताह तक रेप करते रहे मनचले

लाई-नमकीन खाने के बाद तीन सगी बहनों की हो गई मौत 

 मॉर्निंग सेक्स क्यों है बेस्ट, जाने इसके पांच लाभ

वजन घटाना है तो इन 4 तरह के आटे की बनी रोटियां खाना आज से ही शुरू कर दें  

9 सेक्स पोजीशन, जो आपकी सेक्स लाइफ में लाएंगी नयापन

मिशनरी सेक्स को जबरदस्त कैसे बनाएं?

कम हाइट के पुरुषों और लंबी महिलाओं के  साथ संबंध बनाने का सबसे बढ़िया तरीका

हेल्‍दी सेक्‍स के लिए कितनी देर करना चाहिए इंटरकोर्स

जब Kiss करते हुए कोई पुरुष ब्रेस्ट छूता है तो क्‍या है इसका मतलब ?

जानिए आप घर में कहां-कहां ले सकते हैं सेक्स का आनंद

सेक्स करते समय महिलाएं क्या चाहती हैं , जानिए वो 9 राज

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से नुकसान नहीं बल्कि होते हैं फायदे

Leave a Reply

error: Content is protected !!