24 को होने वाले स्मृति-ग्रंथ विमोचन समारोह को लेकर बैठकों का दौर जारी
: 24 अक्तूबर को है साहित्यकार स्व अक्षयवर दीक्षित के स्मरणांजलि समारोह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर के डीएवी इंटर कॉलेज के समीप श्री भगवान पैलेस में भोजपुरी साहित्याकाश के देदीप्यमान नक्षत्र रहे स्व० अक्षयवर के स्मृति-ग्रंथ का विमोचन 24 अक्तूबर को होने जा रहा है। इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस स्मरणांजलि समारोह को लेकर स्व अक्षयवर दीक्षित के पैतृक गांव भोरे प्रखंड के दीक्षितौली ,हुस्सेपुर में काफी उल्लास व उत्साह का माहौल है।
इस सिलसिले में स्व अक्षयवर दीक्षित के गांव दीक्षितौली में उनकेे दरवाजे पर गांव के लोगों की बैठक रामाजी दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 24अक्टूबर को सीवान में होने जा रहे समारोह की सफलता के विभिन्न आयामों पर वृहत् विचार-विमर्श कि गया।
दीक्षित जी गांव वालों ने स्मरणांजलि समारोह में पहुंचने और सहयोग करने की सभी बिंदुओं पर चर्चा की। विदित हो कि दीक्षित जी का कार्यस्थल भले सीवान रहा है,लेकिन उनका जन्मस्थल गोपालगंज ही है।
इस अवसर पर सुभाष दीक्षित, रामाजी दीक्षित, प्रेमसागर दीक्षित, अखिलेश्वर् दीक्षित, विश्वनाथ दीक्षित, जीतेंद्र दीक्षित, विपिन दीक्षित, प्रह्लाद दीक्षित, विनोद दीक्षित, पृथ्वीनाथ दीक्षित, विनय दीक्षित, विपिन ठाकुर्, विचार राजभर, गोलू दीक्षित संजय दीक्षित, पंकज दीक्षित रामनरेश दीक्षित सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
साहित्यकार अमित परिजात, कवि संगीत सुभाष, अखिलेश पांडेय,बृजभूषण तिवारी ,ऋषि दीक्षित, सुबोध मिश्र आदि ने बताया कि इस क्षेत्र की महान साहित्यिक विभूति अक्षयवर दीक्षित के स्मरणांजलि कार्यक्रम में इस परिक्षेत्र से बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी भाग लेने सीवान जायेंगे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: राजपुर मठिया में श्रीराम जानकी मंदिर पुनर्निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन
सीवान :बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, सरसों व रबी की बुआई प्रभावित
बिहार विधानसभा ने सौ साल में देखे हैं इतिहास के कई दौर.
मौसम के तेवर अभी बने हुए है तल्ख,क्यों?
कोर्ट ने आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल नहीं दी; हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल नहीं हो पाई.
चर्चित मनीष हत्याकांड का ट्रायल दिल्ली हो सकता है शिफ्ट!