पोस्ट मास्टर का पासवर्ड नहीं मिलने से 17 दिन से उप डाक घर का कार्य बाधित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नए पोस्ट मास्टर का वरीय पदाधिकारी द्वारा पासवर्ड निर्गत नहीं करने से डाक घर भगवानपुर हाट का सभी प्रकार का कार्य लगभग 17 दिन से बाधित हो गया है । प्रति दिन दूर दूर से आ रहे खाताधारियों को रोज रोज निराश होकर लौटना पड़ रहा है । डाक घर में तैनात कर्मी भी बैठ कर
समय बिताने को मजबूर हो गए है ।
बुधवार को डाक घर में राशि जमा करने पहुंचे शम्भु प्रसाद , कलावती देवी , अर्चना कुमारी सहित दर्जन भर से अधिक खाता धारक एक बार फिर से निराश
होकर लौट गए । खाताधारियों का कहना है कि कभी लिंक फेल होने की शिकायत रहती है ।
एक तरफ सरकार डाक घर में खाता खोलने तथा डाक सेवा को गति देने की बात करती है तो दूसरी तरफ सरकार के वरीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण डाक घर कई महीने तक सेवा नहीं देने की स्थिति में पहुंच जाता है । खाता खोने पहुंचे दुर्गेश सिंह , प्रदीप सिंह , सुमन देवी को यह कह लौटा दिया गया कि पोस्ट मास्टर को पासवर्ड मिलने पर ही खाता खुल सकता है ।
पोस्टमास्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि जब तक वरीय अधिकारी द्वारा पासवर्ड निर्गत नहीं किया जाता । तब तक डाक घर का लेन देन , रजिस्ट्री , फिक्स डिपोजिट
, पेशन भुगतान सहित अन्य सभी कार्य बाधित रहेंगे । उन्होंने बताया कि विगत कई माह से डाक
घर का प्रिंटर खराब पड़ा है । कई बार इसकी शिकायत वरीय अधिकारी से किया गया लेकिन अभी तक प्रिंटर न बन सका है नहीं नया ही मिल सका है ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: राजपुर मठिया में श्रीराम जानकी मंदिर पुनर्निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन
सीवान :बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, सरसों व रबी की बुआई प्रभावित
बिहार विधानसभा ने सौ साल में देखे हैं इतिहास के कई दौर.
मौसम के तेवर अभी बने हुए है तल्ख,क्यों?
कोर्ट ने आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल नहीं दी; हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल नहीं हो पाई.
चर्चित मनीष हत्याकांड का ट्रायल दिल्ली हो सकता है शिफ्ट!