रसूलपुर में उमा महेश्वर पूजन पर रामायण गायन में याद किये गये बच्चा बाबा
श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार ):
रसूलपुर स्थानीय चट्टी पर 72 वें उमा महेश्वर पूजन समारोह में आरा के मुन्ना यादव और गोपालगंज के बिजेन्द्र गिरि के द्विदलीय रामायण गायन का भोजपुरी प्रेमियों ने देर रात तक आनंद लेते हुए भगवान भोले पार्वती के भक्ति रस में गोते लगाया।इसके पूर्व समारोह का उद्घाटन करते स्थानीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक कला प्रेमी व साहित्यकार कमलेन्द्र कुमार ने 1950 में बैजनाथ कुटीर रसूलपुर में उमा महेश्वर पूजन समारोह पर पारम्परिक लोकगायन को स्थापित करने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक व प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता स्व सूर्यनारायण मिश्र उर्फ बच्चा बाबा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्महें हान समाजसेवी बताया।आगत कलाकारों का स्वागत अरूण मिश्र ने किया।मौके पर ब्यास कामेश्वर सिंह , कमलाकांत मिश्र, पंकजपुरी, संजय सुरीला ,प्रभुनाथ तिवारी आदि कलाकारों ने बच्चा बाबा के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते उन्हें भोजपुरी संस्कृति का पोषक बताया।
यह भी पढ़े
उच्च जोखिम वाली गर्भवस्था के लक्षणों की पहचान जरूरी
महामारी रूपी वैश्विक संकट को खत्म करने के प्रति संजीदा व गंभीर है कुष्ठ पीड़ित समाज
डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से सावधानी बरतने की है जरूरत