Breaking

सारण के चैनवा डाकघर में कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही  हो गई खराब‚ उपभोक्ता परेशान

सारण के चैनवा डाकघर में कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही  हो गई खराब‚ उपभोक्ता परेशान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चैनवा डाकघर के उपभोक्ता के खाता में लाखों रूपये होने के बावजूद कर्ज लेने को मजबूर
एक हजार वरिष्ठ नागरिक तीन महीने से मासिक ब्याज की राशि नहीं मिलने से कर्ज लेने को हैं मजबूर
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के चैनवा डाकघर में इसी सप्ताह लगी कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही खराब भी हो गई। नयी तकनीक को पटना , बैंगलोर, हैदराबाद आदि नगरों से आनलाइन सुधार कर के थक चुके हैं। इधर मीडिया में सीबीएस तकनीक जुड़ने की खबर से उपभोक्ता की मिली खुशी काफुर हो गई है। डाक कर्मी उपभोक्ताओं के कोपभाजन का शिकार होकर तनाव में हैं। कुछ कर्मी तो लम्बी छुट्टी पर चले गये हैं। यहाँ के डाक कर्मी उपभोक्ताओं से इस महीने के अंत तक सीबीएस प्रणाली के चालू हो जाने की उम्मीद जता रहेे हैं। सबसे अधिक परेशानी इस डाकघर से जुड़े करीब एक हजार मंथली इंटेरेस्ट सिस्टम के वरिष्ठ नागरिक उपभोक्ताओं को है जिनके खाते में लाखों रूपये होते हुए भी पिछले तीन महीने से कर्ज लेकर दवा -वीरो खरीदना पड़ रहा हैं।

अतरसन के लालमोहन सिंह, चपरैठा के 75 वर्षीय बंगाल पुलिस से अवकाश प्राप्त विभूति राम ,हरेश्वर यादव, बुटनी देवी आदि कहना है कि वे पिछले तीन महीनों से पैसा के लिए परेशान हैं ।डाक विभाग बिना वैकल्पिक व्य्वस्था किये तकनीकी लगाने का काम किया और तकनीकी लगाने का उद्घाटन का दिखावा कर उपभोक्ताओं को छला है।इसलिए उपभोक्ताओं में आक्रोश है।

यह भी पढ़े

‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

फि‍र बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

भटकेशरी पंचायत से मुखिया के लिए पहले ही दिन चार दिग्जजो ने नामांकन दाखिल किया

रसूलपुर में उमा महेश्वर पूजन पर रामायण गायन में याद किये गये बच्चा बाबा

Leave a Reply

error: Content is protected !!