विवाहिता की हत्या मामले में नौ लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
अपाची बाइक के लिए लगाया हत्या का आरोप
पिता ने दर्ज कराया एफआईआर दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर पाण्डेयटोला में नवविवाहिता जगलाल साह की पत्नी रंजू कुमारी की मौत के मामले में पिता चन्द्रमा साह ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में पिता के आवेदन पर नौ लोगों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा आरोपित किया है। अपने आवेदन में उसने कहा है कि उनकी पुत्री रंजू कुमारी को उसके ससुराल वालों ने अपाची बाइक की मांग को लेकर मारपीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद वे लोग लाश को छुपाने की कोशिश कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर जब हम लोग पहुंचे तो सभी लोग घर छोड़कर भाग गए। उनलोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
इस मामले में उसने उसके पति जगलाल साह, भसुर उपेन्द्र कुमार साह, धर्मेन्द्र साह, सास सुशीला कुंवर, देवर दिलीप साह, नंदलाल साह व उसके मामा सहाजितपुर थाना के हाफिजपुर गांव के अच्छेलाल साह को आरोपित किया है। उसने कहा है कि उसकी पुत्री की शादी इसी वर्ष चार जून को हुई थी। शादी में उसने ढाई लाख रुपये नगद और करीब पांच लाख रुपये के फर्नीचर, बर्तन व आभूषण दिए थे।
विदाई के समय वे लोग अपाची बाइक की मांग करने लगे। मैंने अपनी असमर्थता प्रकट करते हुए बाद में देने को कहा, तब वे लोग विदाई कराने को राजी हुए लेकिन शादी के एक महीने बाद से हीं वे लोग अपाची बाइक की मांग को लेकर उसे विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर मैं अपने पुत्रों के साथ उसके ससुराल जाकर ससुराल वालों को समझा बुझाया और आर्थिक स्थिति ठीक होने पर उनकी मांग पूरी करने को कहा। इस बीच उनलोगों ने बुधवार को उसकी गर्दन दबाकर तथा उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे जान से मार डाला है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी करने में जुटी है।
यह भी पढ़े
मशरक में बाजार की सड़कों पर जलजमाव को लेकर परेशान ग्रामीणों ने पानी निकाल जताया मौन विरोध
सारण के चैनवा डाकघर में कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही हो गई खराब‚ उपभोक्ता परेशान
‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
फिर बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
भटकेशरी पंचायत से मुखिया के लिए पहले ही दिन चार दिग्जजो ने नामांकन दाखिल किया