विकास की बाट जोह रहा है सुरवाला पंचायत,जनता ने बदलाव का बना लिया है मन :- शंकर सिंह
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरूखी प्रखंड के ग्राम पंचायत सुरवाला के मुखिया प्रत्याशी ज्ञान्ती देवी के चुनाव संचालक सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर सिंह ने कहा कि सुरवाला पंचायत में जनता बदलाव का मूड बना चुकी है।बस परिणाम की प्रतीक्षा है।
विकास की बाबत पूछने पर शंकर सिंह ने बताया कि सुरवाला पंचायत में जितने भी सड़क आदि देख रहे हैं।वह बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह और इस पंचायत के पूर्व मुखिया रामदयाल सिंह द्वारा कराया गया है।इनके विकास का दावा खोखला है और धरातल पर यह कहीं नहीं है।नल जल योजना धराशायी है,नोनीया टोली की सड़क ध्वस्त है,पंचायत भवन के ईंट से मकान बन गया है, मनरेगा में भ्रष्टाचार है।हां एक चीज का विकास हुआ है वह यह कि इनका स्वयं का विकास खूब हुआ है।
यह भी पढ़े
विवाहिता की हत्या मामले में नौ लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
गोरेयाकोठी प्रखंड के सतवार बीडीसी क्षेत्र 23 से अनुराधा सिंह ने किया नामांकन
किसानों को प्रदर्शन का अधिकार है, पर सड़क नहीं रोकी जा सकती-सुप्रीम कोर्ट.
मशरक में बाजार की सड़कों पर जलजमाव को लेकर परेशान ग्रामीणों ने पानी निकाल जताया मौन विरोध
सारण के चैनवा डाकघर में कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही हो गई खराब‚ उपभोक्ता परेशान
‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
फिर बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
भटकेशरी पंचायत से मुखिया के लिए पहले ही दिन चार दिग्जजो ने नामांकन दाखिल किया