संघर्ष व चुनौतियों से भरा रहा है 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण का सफर

 

संघर्ष व चुनौतियों से भरा रहा है 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण का सफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये तमाम स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र: जिलाधिकारी
आम जिलावासियों से मिल रहा सहयोग व समर्थन अभियान की सफलता के लिहाज से महत्वपूर्ण:

श्रीनारद मीडिया‚ कटिहार,  (बिहार)

कोरोना टीकाकरण मामले में देश ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें जिलावासियों के बहुमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। टीकाकरण का अब तक का सफर चुनौतियों से भरा रहा है। इस सफर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि इस बहुमूल्य उपलब्धि के लिये स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र है। टीकाकरण को लेकर शुरू से ही समाज में कई तरह की भ्रांतियां फैली थी। लोगों को समझा बुझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने में हमारे प्रशासनिक अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने हर स्तर पर लोगों को टीकाकरण के लिये जागरूक व प्रेरित करने का काम किया है। लिहाजा कटिहार जिले में अब तक 20.41 लाख लोगों के निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 16.71 लाख लोगों का टीकाकरण संपन्न हो चुका है। हमें टीकाकरण की रफ्तार को इसी कदर जारी रखना होगा। ताकि हम कोरोना संक्रमण से जुड़े खतरों से आम जिलावासियों को निजात दिला सकें।

सामूहिक सहयोग से टीकाकरण मामले में जिले की उपलब्धि बेहतर: सिविल सर्जन
देश में टीकाकरण मामले में 100 करोड़ की उपलब्धि हासिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन डॉ डीएन पांडेय ने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रमण को नियंत्रित करने से लेकर टीकाकरण को बढ़ावा देने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। इसमें खास कर हमारी आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदियों समर्पण व सेवा भाव महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया को रफ्तार देने में जिला प्रशासन का अब तक हर संभव सहयोग प्राप्त होता रहा है। जिलाधिकारी की अगुआई में तैयार विशेष रणनीति इस दिशा में खासतौर पर उपयोगी साबित हुआ है। प्रशासनिक स्तर से मिले उचित सहयोग व समर्थन की वजह से टीकाकरण के मामले में जिला बेहतर उपलब्धियों के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी जिले में सभी आशा व आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है जिसमें टीकाकरण के डोज से वंचित लोगों की खोज की जा रही है। उपलब्ध जानकारी के आधार पर 28 अक्टूबर को जिले में फिर से महाअभियान चलाया जाएगा और सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा।

जमीनी स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान सराहनीय: डीआईओ
डीआईओ डॉ डीएन झा ने कहा कि उपलब्धियों का मार्ग हमेशा चुनौतियों से भरा होता है। कोरोना टीकाकरण से जुड़ी उपलब्धि तमाम प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों के संघर्ष व समर्पण का नतीजा है। टीकाकरण के मामले में जिले की उपलब्धि में जमीनी स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से लेकर स्वास्थ्य अधिकारी, हमारे जनप्रतिनिधि व आम लोगों के सहयोग के बिना मुश्किल था। इस सहयोग के लिये सभी बधाई के पात्र हैं। जिले निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 67.09 फीसदी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसमें अब तक 13.69 लाख लोगों को टीका का पहला व 03 लाख से अधिक लोगों को टीका का दूसरा डोज दिया जा चुका है। डीआईओ ने बताया कि जिले के शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी पंचायत में विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं जिससे कि सभी लोग अपने नजदीकी स्थल पर पहुँचकर आसानी से टीका लगा सके।

 

 

यह भी पढ़े

विवाहिता की हत्या  मामले में नौ लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

गोरेयाकोठी प्रखंड के सतवार बीडीसी क्षेत्र 23 से अनुराधा सिंह ने किया नामांकन

किसानों को प्रदर्शन का अधिकार है, पर सड़क नहीं रोकी जा सकती-सुप्रीम कोर्ट.

मशरक में बाजार की सड़कों पर जलजमाव को लेकर परेशान ग्रामीणों ने पानी निकाल जताया मौन विरोध

सारण के चैनवा डाकघर में कोर बैंकिंग सुविधा उद्घाटन होने के साथ ही  हो गई खराब‚ उपभोक्ता परेशान

‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

फि‍र बन रहा पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

भटकेशरी पंचायत से मुखिया के लिए पहले ही दिन चार दिग्जजो ने नामांकन दाखिल किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!