बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचारों के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बर अत्याचारों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं में भारी रोफ है। इन कातिलाना हमलों और अत्याचारों को रोकने और सरकार से हस्तक्षेप कर उन्हें सुरक्षा प्रदान कराने के साथ ही न्याय और मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बजरंगदल के जिला संयोजक रंजन कुमार के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा। डीएम के माध्यम से यह ज्ञापन केंद्र सरकार को सौंपा गया।ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंग्लादेश में बचे अल्पसंख्यक हिन्दू-सिखों के विरुद्ध जघन्य अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत एक सप्ताह में बंग्लादेश में हिंदूओं की न तो जान बचाई जा सकी है व न उनकी बहन-बेटियों की इज्जत बच पायी है। मां दुर्गा के पूजा के मंडप को नहीं बचाया सका है व न ही हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा हो पायी है। मंदिरों में जबरन घुसकर भगवान की मूर्तियों को खंडित करना, छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार, हत्या, लूटपाट, आगजनी जैसे कुकृत्य इस्लामिक जिहादियों ने द्वारा किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि जब से अफगानिस्तान पर बर्बर तालिबान का शासन हुआ है,तब से अन्य पड़ोसी देशों में भी जिहादी आतंकियों के आक्रमण लगातार बढ़े हैं। दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल अपवित्र कर तहस-नहस कर दिए गए हैं। चाहे नोआखली का इस्कॉन मंदिर हो या ढाका का ढाकेश्वरी मंदिर, बंदरबन का लामा हरी मंदिर हो या चांदपुर का श्रीराम कृष्ण मिशन आश्रम, चौमुहानी का रामठाकुर आश्रम हो या चौक बाजार का करुणामई काली मंदिर हो या फिर कुउरीग्राम के सात अन्य मंदिर हों। कितने ही घरों, दुकानों व धर्मस्थलों में हिंसा आगजनी व लूटपाट के शिकार हुए हैं। दर्जनभर हिंदुओं की जानें जा चुकी हैं। इतना सब होने के बाद भी बांग्लादेश की सरकार मौन है।
ज्ञापन में केंद्र सरकार से मांग की गयी है कि हिंदुओं पर हो रहे आक्रमणों और अत्याचारों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये जायं। भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से हस्तक्षेप कर हिंदुओं पर हो रहे इन जघन्य अत्याचारों को रोकने के लिए दबाव बनावे।ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप जिला सहमंत्री परमेश्वर कुशवाहा, बजरंगदल के जिला सह संयोजक रीतेश कुमार, चंदन ब्याहुत,विहिप के नगरमंत्री चंदन कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी के सतवार पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 23 से अनिता देवी ने नामांकन दाखिल किया
चुनौतियों से लिया लोहा, 100 करोड़ का सपना हुआ साकार.
वैक्सीन100 करोड़ का आंकड़ा पार, ऐसी रही 278 दिन के सफर की दास्तान.
बांग्लादेश में लगातार घट रही हिंदुओं की आबादी,क्यों?