सारण के जलालपुर में दिनदहाड़े हथियार के बल पर एसबीआई सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट
# पिछले ग्यारह अक्टूबर को भी पीएनबी के सीएसपी संचालन को गोली मारकर एक लाख की लूट हुई थी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क (बिहार):
बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरान बाजार पर हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से ₹ 5 लाख रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया है । इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के हंसराज पुर गांव निवासी मोहित कुमार भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) धरान बाजार पर चलाते हैं। वह अपनी सीएसपी पर बैठे कर ग्राहक का कार्य कर रहे थे ।
इसी बीच बाइक सवार कुछ अपराधी वहां पहुंचे और ग्राहक बनकर सीएसपी कार्यालय में प्रवेश कर गये जिसके बाद हथियार के बल पर उनके द्वारा सीएसपी से करीब ₹ 500000 लूट की घटना को अंजाम दिया गया । जिसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए ।
बताते चले कि इसी बाजार से 11 अक्टूबर को पीएनबी के सीएसपी संचालक एक लाख रुपये लेकर बैंक जा रहे थे कि अपराधियों के विशुनपुरा गांव के समीप संचालक को गोली मारकर एक लाख रुपये लूट लिए थे। ऐसी घटना घटित होने से जहा व्यवसायी लोग सदमे में जी रहे है।
वही आमलोगों की बात करे तो इसे लोग पुलिस प्रशासन की चूक बता रहे है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी के सतवार पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 23 से अनिता देवी ने नामांकन दाखिल किया
चुनौतियों से लिया लोहा, 100 करोड़ का सपना हुआ साकार.
वैक्सीन100 करोड़ का आंकड़ा पार, ऐसी रही 278 दिन के सफर की दास्तान.
बांग्लादेश में लगातार घट रही हिंदुओं की आबादी,क्यों?