जलालपुर में तीसरे दिन मुखिया,सरपंच, बीडीसी एवं वार्ड पंच सहित 300 सौ पर्चा दाखिल

जलालपुर में तीसरे दिन मुखिया,सरपंच, बीडीसी एवं वार्ड पंच सहित 300 सौ पर्चा दाखिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# मुखिया के लिए बृजकिशोर सिंह, किरण देवी एवं फणीन्द्र सिंह प्रमुख रहे।

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के जलालपुर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के तीसरे दिन चौदह पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए 300 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी कुमारी अंजू के समक्ष दाखिल किया।

सूत्रों के मुताबिक प्रखंड के चौदहों पंचायतों में विभिन्न पद के लिए प्रत्याशियों की होड़ लगी हुई है। जिसमें मुखिया के लिए भटकेशरी पंचायत से बृज किशोर सिंह उर्फ भोला सिंह, किशुनपुर से भाजपा नेता प्रोफेसर राजेश्वर कुमार की पत्नी किरण देवी ,कुमना से निवर्तमान मुखिया फनींद्र सिंह, देवरिया से राजू कुमार साह, समहौता से संजय यादव सहित 33 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

 

वहीं सरपंच के लिए 22, बीडीसी के लिए 44, वार्ड एवं पंच के लिए 200 से अधिक प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चा दाखिल किया। बताते चलें कि सातवें चरण के मतदान के लिए 15 नवंबर को मतदान होना तय है एवं मतगणना 17 नवंबर को जिला मुख्यालय में होगी।

यह भी पढ़े

अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा पर सियासी बवाल,क्यों?

उत्तर प्रदेश शासन ने  6 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर  

Siswan: कचनार के अविनाश ने DU से फर्स्ट क्लास एम.ए.(हिंदी) की डिग्री की हासिल

सीबीआइ जांच की सहमति वापस लेने का बंगाल का अधिकार पूर्ण नहीं है- केंद्र सरकार.

न्यायाधिकरण नहीं चाहिए तो कानून खत्म करे सरकार-सुप्रीम कोर्ट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!