करवाचौथःअखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं रखेंगी व्रत, सज गए बाजार, शुरू हुई तैयारियां
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
अखंड सौभाग्य और सुख.समृद्धि के लिए रविवार को महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी। इसके लिए बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। साड़ी, बुटीक, पार्लर, मेहंदी वाले, ज्वैलरी, चूड़ियों की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ दिख रही है। दुकानदार भी कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई त्योहारी श्रंखला में पूरी करना चाहते हैं।
डिजाइनर करवों की सबसे ज्यादा डिमांड
हर साल की तरह इस बार भी डिजाइनर करवे बिकने के लिए आए हैं। डिजाइनर करवों के अलावा डिजाइनर थाली की भी काफी मांग है। इस थाली में थाली, करवे, छलनी आदि शामिल होते हैं।
यह भी पढ़े
जिले के सभी प्रखंडों में शुरू हुआ 09-टू-09 कोविड-19 टीकाकरण केंद्र
गौरव का पल: देश ने एक सौ करोड़ टीकाकरण का ऐतिहासिक लक्ष्य प्राप्त किया
रेलवे स्टेशन व बस अड्डा पर होगी कोविड जांच, पॉजिटिव पाये जाने पर आइसोलेशन में किया जायेगा भर्ती