प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के निर्माताओं से मुलाकात की।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के निर्माताओं से मुलाकात की। इस बैठक में कोरोना वैक्सीन के भविष्य की जरूरतों और दुनिया के लिए भारत की वैक्सीन की भूमिका के मुद्दे पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला समेत कई अन्य कंपनी के निर्माताओं से बातचीत की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी इस खास बैठक में मौजूद रहे। वैक्सीन निर्माताओं संग हुई बैठक के बाद सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि पीएम मोदी ने अगर स्वास्थ्य मंत्रालय का नेतृत्व ना किया होता तो आज भारत टीकों की एक सौ करोड़ खुराक नहीं उपलब्ध करा पाता।
इसके साथ ही उनके बेटे व सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, ‘सरकार के साथ इंडस्ट्री ने मिल कर काम किया इसलिए 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा हम प्राप्त कर सके। मोदी जी के साथ कैसे उद्योग को आगे बढ़ाया जाए इसपर चर्चा की गई, ताकि भविष्य में आने वाली महामारी की तैयारी की जा सके।’
सूत्रों के अनुसार आज की इस बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया, भारत बायोटेक, डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बायोलाजिकल ई, जेन्नोवा बायोफार्मा और पेनेसिया बायोटेक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बता दें कि गुरूवार यानी 21 अक्टूबर को देश में कोरोना टीकाकण अभियान ने एक नया कीर्तिमान रचा था। देश में टीकाकरण के 100 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं। अभी भी देश के कोने-कोने में टीकाकरण अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है।
100 करोड़ डोज़ देने की इस उपलब्धि को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश को संबोधित किया था। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज केवल एक आंकड़ा ही नहीं, ये देश के सामर्थ्य का प्रतिबिंब भी है। इतिहास के नए अध्याय की रचना है।
गोवा के मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ टीकाकरण पर देशवासियों को दी बधाई
देश में कोरोना टीकाकरण के 100 करोड़ डोज पूरे होने पर देश के कई शीर्ष नेताओं ने बधाई दी है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन खुराक देने की भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा, ‘मैं गोवा सरकार की ओर से देश के सभी लोगों को 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण पर बधाई देता हूं। मैं देश में मेड इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देने के आह्वान का स्वागत करता हूं। ‘वोकल फॉर लोकल’ इस पहल को बढ़ावा देता है।’
- यह भी पढ़े…..
- शांति में खलल डालने वालों को नहीं बख्शेंगे-अमित शाह.
- गुठनी प्रखंड के किस पंचायत से कौन बने मुखिया‚ किसको कितना मिला वोट‚ पढ़े खबर
- सोशल मीडिया पर बैन डोनाल्ड ट्रंप ने खुद का सोशल मीडिया की की शुरुवात
- दिवाली पर नहीं होगी आतिशबाजी, बिहार के इन जिलों में पटाखा बिक्री पर रोक