Raghunathpur में अनिमा देवी,पूनम देवी,गीतांजलि देवी,बबिता देवी व फिरोज खां सहित अन्य 408 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
प्रमुख बिनोद कुमार सिंह,पंजवार मुखिया गोपाल सिंह,टारी मुखिया रिंकू देवी व उपप्रमुख रोहित कुमार ने भी किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
पंचायती चुनाव के आठवे चरण के लिए हो रहे नामांकन के आज चौथे दिन सोमवार को रघुनाथपुर पंचायत से मुखिया पद हेतु अनिमा देवी व पूनम देवी,सरपंच पद से गीतांजली देवी,बीडीसी पद से अमलावती देवी व बबिता देवी,नरहन पंचायत से मुखिया पद हेतु फिरोज खां, बडुआ पंचायत से
मुखिया पद हेतु वर्तमान सरपंच अजीत सिंह की पत्नी पति देवी व कौशल्या देवी,टारी पंचायत की मुखिया रिंकू देवी,पंजवार मुखिया गोपाल सिंह,कडसर पंचायत से बतौर बीडीसी उम्मीदवार प्रखण्ड प्रमुख बिनोद कुमार सिंह,मंजेश कुमार सिंह, व ललन सिंह,प्रमुख पद के प्रबल दावेदार व
दिघवलिया पंचायत से बीडीसी प्रत्याशी मनोज सिंह, उपप्रमुख रोहित कुमार सहित कई दिग्गजों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
सोमवार का दिन शुभ माना जाता है इस कारण विभिन्न पदों पर कुल 408 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है।
जिसमे मुखिया पद के लिए 46,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 55,सरपंच पद के लिए 37 व वार्ड 270 के नॉमिनेशन कराए जाने की
.
खबर हैं। खबर लिखे जाने तक पंच पद के लिए नामांकन फॉर्म जमा हो रहा था।कल मंगलवार का दिन होने के कारण आज के तरह ही भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही हैं।
यह भी पढ़े
सीवान:जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 25 से उमेश पासवान ने किया नामांकन
ग्लोबल वार्मिग आज हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या!
क्यों बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन के मामले आ रहे सामने?
रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार तो कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी बने बेस्ट एक्टर
विराट कोहली की गलत मूव ने भारत की हार तय कर दी-जहीर खान.
धरना पर बैठे तेजप्रकाश को मनाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव