बकरी का दूध पीने से बढ़ती हैं प्लेटलेट्स!क्या है सच?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पूरे ब्रज में इस समय डेंगू का प्रकोप है। लोग बच्चों या बड़ों को बुखार आने पर डॉक्टर की लिखी गईं दवाओं के साथ बकरी का दूध और पपीते के पत्तों का रस दे रहे हैं। खासतौर पर बकरी के दूध की तो इतनी डिमांड बढ़ गई है कि यहां उसका भाव 1500 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। लेकिन क्या वाकई में बकरी के दूध के सेवन से प्लेटलेट्स बढ़ती हैं, इसका कोई वैज्ञानिक साक्ष्य सामने नहीं है। डॉक्टर्स का कहना है कि प्लेटलेट्स तो खुद ब खुद बुखार आने के सातवें दिन बाद बढ़ने लग जाती हैं।
डेंगू के मरीजों में बुखार आने के तीसरे दिन के बाद प्लेटलेट्स काउंट कम हो रहे हैं, चौथे से छठवें दिन के बीच में प्लेटलेट्स काउंट 20 से 50 हजार तक पहुंच रहे हैं। इससे लोग दहशत में आ रहे हैं। कुछ डाक्टर द्वारा पपीते के रस का सीरप और पपीते के पत्ते की टैबलेट दी जा रही हैं। इसके साथ ही बकरी के दूध का सेवन लोग करा रहे हैं। मगर, इससे प्लेटलेट्स काउंट नहीं बढ़ते हैं।
डेंगू के मरीजों को तरल पदार्थ का सेवन करने के लिए कहा जाता है, जिससे खून गाढ़ा न हो, प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने के लिए कोई दवा उपलब्ध नहीं है। सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज के पैथोलाजी विभाग के डा. ने बताया कि प्लेटलेट्स हर रोज बनती हैं, सात से 10 दिन (हाफ लाइफ) तक खून में रहती हैं। इसके बाद खत्म हो जाती हैं। डेंगू के मरीजों में तीसरे दिन से प्लेटलेट्स काउंट कम होते हैं और डेंगू की रिपोर्ट आइजीएम सातवें दिन के बाद निगेटिव होते जाती है। इसके साथ ही प्लेटलेट्स काउंट बढ़ने लगते हैं। बकरी के दूध, पपीते के रस, पत्ते की टैबलेट, कीवी सहित अन्य दवा से प्लेटलेट्स काउंट बढ़ने का कोई डाटा नहीं है।
बकरी के दूध से हो सकती है उल्टी
एसएन के मेडिसन विभाग के डा. ने बताया कि डेंगू के मरीजों को बकरी का दूध दिया जा रहा है। इससे गेस्ट्राइटिस होती है। बकरी का दूध पीने के बाद उल्टी आ सकती है। डेंगू के मरीजों को बकरी का दूध नहीं देना चाहिए।
बकरी पालकों ने उठाया मौके का लाभ
इस समय अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। हालत ये है कि तमाम जुगाड़ लगाने के बाद बमुश्किल एक बैड मयस्सर हो रहा है। इधर डेंगू के बीच बकरी के दूध से प्लेटलेट्स बढ़ने की बात ने बकरी पालकों को मौका दे दिया। जिस दूध को कोई सालभर में कभी नहीं पूछता, उसको लेने के लिए लोग गांव तक दौड़ लगा रहे हैं। इसी मजबूरी का फायदा बकरी पालक उठा रहे हैं। जहां जिस तरह का मौका लग जाए, उस हिसाब से दूध का दाम वसूल रहे हैं। दो दिन पहले तक बकरी के दूध का भाव 1500 रुपये लीटर तक वसूला जा चुका है।
- यह भी पढ़े…….
- सार्वजनिक-निजी भागीदारी से सामाजिक गतिशीलता को मिलेगी तेजी,कैसे?
- क्या है पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन, कैसे होगा फायदा?
- धरना पर बैठे तेजप्रकाश को मनाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव
- सारण के कोठिया-नरांव में है उत्तर बिहार का इकलौता सूर्यमंदिर