18 पंचायतों में 5 पदों के लिए अमनौर में आज से नामांकन शुरू, तैयारी हुई पूरी
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 5 पदों ( मुखिया सरपंच बीडीसी पंच और वार्ड सदस्य) के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू होगी।इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में अधिकारी और कर्मी तत्पर दिखे। वहीं चारो तरफ से घेर कर तैयारी पुख्ता कर लिया गया है। सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम को ले अंचला अधिकारी थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस बल मुस्तैद नजर आए।बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि नामांकन के दौरान किसी प्रकार का हंगामा ना हो इसलिए प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों के साथ भीड़ नहीं करनी है। साथ ही कोविन्द प्रोटोकाल का पालन करते हुए गवाह के तौर पर एक व्यक्ति ही प्रतयाशी के साथ अंदर जाएंगे। पूरे प्रखंड में 270 बूथ बनाए गए हैं।नामांकन के लिए पंद्रह अलग-अलग काउंटर बनाये गए जिस पर नामांकन पर्चा दाखिल किया जाएगा।हेल्प डेस्क के लिए छः काउंटर बनाये गए है।सभी काउंटर कर कर्मी व नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है।जिला परिषद का नामांकन मढौरा अनुमंडल में अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष होगा। बाकी सभी नामांकन प्रखंड कार्यालय में ही की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय में बांस बल्ले के बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं।
यह भी पढ़े
सीवान:जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 25 से उमेश पासवान ने किया नामांकन
ग्लोबल वार्मिग आज हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या!
क्यों बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन के मामले आ रहे सामने?
रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार तो कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी बने बेस्ट एक्टर
विराट कोहली की गलत मूव ने भारत की हार तय कर दी-जहीर खान.
धरना पर बैठे तेजप्रकाश को मनाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव