अनियंत्रित भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने चटकाई लाठी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को प्रत्याशियों के साथ पहुचे अनियंत्रित समर्थकों के भीड़ को दो सौ गज की दूरी से बाहर खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चटकाई ।पुलिस प्रशासन के लगातार समझाने के बाद भी भीड़ बरेकेटिंग के अंदर घुस रहे । जिससे भीड़ अनियंत्रित होते जा रही थी ।
भीड़ उत्साहित थी । जिसके कारण एनएच 331 पर जाम लग गई थी। आवागमन बाधित होने लगा । जिसको खाली कराने के लिए पुलिस बल ने हल्का लाठी का प्रयोग किया । पुलिस का तेवर सख्त होते ही अफरातफरी मच गया तथा भागने के दौरान लोग एक दूसरे पर गिरते रहे ।
हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीओ रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, प्रशिक्षु एसआई रवि कुमार, कुमारी चांदनी,रजनी कुमारी ए एस आई शशि भूषण कुमार , अफताब आलम , सी पी पासवान , बली राय आदि लगातार भाग दौड़ करते रहे ।
यह भी पढ़े
सीवान:जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 25 से उमेश पासवान ने किया नामांकन
ग्लोबल वार्मिग आज हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या!
क्यों बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन के मामले आ रहे सामने?
रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार तो कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी बने बेस्ट एक्टर
विराट कोहली की गलत मूव ने भारत की हार तय कर दी-जहीर खान.
धरना पर बैठे तेजप्रकाश को मनाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव