आनंद मोहन की जेल से रिहाई की सारी उम्मीदें खत्म हो गयी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
सहरसा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आनंद मोहन के सेल में सरकार ने छापेमारी की है। छापेमारी के बाद आनंद मोहन के खिलाफ एक औऱ मामला दर्ज कराने का आदेश जारी कर दिया गया है.
सरकार कह रही है कि सहरसा जेल में हुई छापेमारी में आनंद मोहन के पास से चार मोबाइल बरामद हुए हैं. सहरसा जेल में हुई इस छापेमारी के तार बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव से जुड़ रहे हैं.
आनंद मोहन की पत्नी औऱ बेटे की राजद के पक्ष के मोर्चाबंदी के बाद सहरसा में छापेमारी हुई और नतीजा ये निकल रहा है कि आनंद मोहन की जेल से रिहाई की सारी उम्मीदें खत्म हो गयी हैं
यह भी पढ़े
आंदर प्रखंड में मुखिया पद पर कौन जीता पढ़े खबर