Breaking

विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में महावीरी विजय हाता के भैया – बहनों ने लहराया परचम

विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में महावीरी विजय हाता के भैया – बहनों ने लहराया परचम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

आजादी के 75 वें वर्षगाँठ पर  आजादी के अमृत महोत्सव एवं संस्कृति महोत्सव के रूप में पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित किया जा रहा है ।   विद्या भारती उत्तर बिहार के लोक शिक्षा समिति , बिहार के द्वारा विभाग स्तरीय प्रश्मंच प्रतियोगिता आयोजित  किया गया। जिसमें महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजय हाता के भैया – बहनों ने भाग लिया।

किशोर वर्ग में क्रमशः संस्कृति सामान्य ज्ञान, वैदिक गणित, संस्कृत एवं अंग्रेजी प्रश्न मंच में प्रथम एवं बाल वर्ग में क्रमशः विज्ञान, वैदिक गणित, संस्कृत में द्वितीय वही बाल वर्ग अंग्रेजी में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय,अपने आत्मीय आचार्य- आचार्या एवं अपने जिले का नाम रौशन किया ।

इस प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यालय से मार्गदर्शक के रुप मे सुनील सिंह, राजीव जी , प्रवीण चंद्र मिश्र, मनोज पाठक, अनिता आचार्या, पूनम आचार्या ने भाग लिया।
इस प्रशंसनीय सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य वाणी कांत झा एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने सभी भैया – बहनों एवं मार्गदर्शक आचार्य – आचार्या को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे ही भारतीय संस्कृति की रक्षा करते हुए परिवार और समाज को जागरूक करें और देश का मान – सम्मान बढ़ाते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना अतुलनीय योगदान देते रहे।

 

 

यह भी पढ़े

विरले शख्सियत थे गणेश शंकर विद्यार्थी.

भोजन बनाने का शौक है तो यह क्षेत्र कर रहा आपका इंतजार.

क्या आनलाइन शिक्षा का नकारात्मक असर हो रहा है?

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती दबाव,कैसा रहेगा मौसम?

घुसपैठ करके आए विदेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा-असम सरकार.

सुरवाला पंचायत से ज्ञांती देवी तथा सहलौर पंचायत से संजय कुमार सिंह मुखिया पद पर हुए विजयी    

Leave a Reply

error: Content is protected !!