Breaking

रघुनाथपुर में नया अस्पताल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

रघुनाथपुर में नया अस्पताल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महापर्व छठ के बाद काम लग जाएगा अस्पताल के भवन निर्माण में :जीएम

अस्पताल भवन का निर्माण मानक के अनुसार कराने की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय जनता की:याचिकाकर्ता

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर रेफ़रल अस्पताल परिसर में हाईकोर्ट के निर्देश पर नया अस्पताल भवन बनाने का स्थल निरीक्षण विभाग के बड़े अधिकारियों प्रोजेक्ट जीएम संजीव रंजन व प्रोजेक्ट डीजीएम सागर अग्रवाल के द्वारा आज मंगलवार की शाम को किया गया।

इस सन्दर्भ में पूछे गए सवाल पर द्वय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि महापर्व छठ पूजा के बाद नए भवन के निर्माण में काम लग जाएगा।
मौके पर रेफ़रल अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद थे।

कौन कहता है कि आसमान में सुराख नही हो सकती.तबियत से एक पत्थर उछाल कर तो देखो।। इसको सही साबित कर दिखाया है रघुनाथपुर निवासी अखिलेश पाण्डेय ने।  सीवान जिलामुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर एकमात्र रेफ़रल अस्पताल जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और इसकी सुधि लेने वाला कोई नही था।(ना ही अधिकारी और ना ही सरकार के मंत्री) लेकिन श्रीनारद मीडिया द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेते हुए पटना में बैठे बिहार इंटक के प्रदेश सचिव सह राज्य ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महासचिव अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय ने महाअधिवक्ता अवधेश पाण्डेय के माध्यम से माननीय उच्चन्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर दिया.जिसका फैसला पिछले महीने अगस्त में 15 महीनों में नया भवन बनवाने का आ चुका है।

बता दे कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एक कार्यक्रम में रेफ़रल अस्पताल के ठीक बगल में आए थे लेकिन अस्पताल के दुर्दशा को देखना मुनासिब तक नही समझा था।याचिकाकर्ता श्री पाण्डेय ने कहा की अस्पताल भवन का निर्माण पूरे मानक के अनुरूप कराए जाने की हम सब जनता की जिम्मेवारी हैं।

यह भी पढ़े

आर्यन खान को बंबई हाईकोर्ट ने नहीं दी जमानत,पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने रखी दलील.

विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में महावीरी विजय हाता के भैया – बहनों ने लहराया परचम

भगवानपुर में नौवे चरण में तीसरे दिन 383 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा

मोटर साइकिल पर ले जाए जा रहे बच्चे के सुरक्षा प्रावधानों के लिए मसौदा नियम.

Leave a Reply

error: Content is protected !!