Breaking

सीवान में बनी भोजपुरी फिल्म तोता मैना की क्षेत्र में खूब हो रही सराहना

सीवान में बनी भोजपुरी फिल्म तोता मैना की क्षेत्र में खूब हो रही सराहना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडियाख्, राजेश चौधरी, हुसैनगंज सीवान ( बिहार)

सीवान जिले में बनी भोजपुरी फिल्म तोता मैना क्षेत्र में एक चर्चा की विषय बना हुआ है चारों तरफ इस फिल्म की ट्रेलर प्रस्तुत किया जा रहा है भोजपुरी फिल्म के दर्शक इसका खूब सराहना कर रहे हैं शीघ्र ही यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है।

चूंकि इस फिल्म की शुटिंग सीवान जिले के मशहूर शिव मंदिर मेंहदार में हुई है साथ ही इस फिल्म के सभी नायक, नायिका, खलनायक और इसका सहयोगी क्षेत्रीय हैं इस तोता मैना फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका में सीवान जिले के मशहूर गायक सोनु साजन की यह पहली फिल्म हैं सोनु साजन स्व. बैद्यनाथ चौधरी के पुत्र हैं और ग्राम रजनपुरा थाना एम. एच. नगर (हसनपुरा) जिला सीवान के निवासी हैं ।

सोनु साजन इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं वहीं मुख्य नायिका की भूमिका में श्वेता झा हैं इस फिल्म के संदर्भ में जब सोनु साजन से वार्तालाप किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं बचपन में ही संगीत की शिक्षा प्राप्त कर 26 वर्ष की उम्र में दर्जनों एलबम तथा बिहार के अतिरिक्त कई राज्यों में स्टेज शो कर चुका हूँ सोनु ने बताया कि मेरा चर्चित भोजपुरी एलबमों में मोरी मईया ब्यूटीफुल, काहे करवईल गवनवा पिया, बाघवा हम बन जाईब, कवना साबुन से नहालु,पिया मोर कवना हो देशवा, थावे नगरिया, जनवा बचालीं बबुआ आयांश के सहित अन्य एल्बम है इसके साथ ही सोनु ने बताया कि मेरी दुसरी फिल्म जिला सीवान की शुटिंग चल रही है।

जो सीवान जिले से संबंधित वातावरण, आज का माहौल और यहाँ की संस्कृति पर आधारित है इस फिल्म की शुटिंग अधिकार सीवान जिले के क्षेत्र में ही चल रही है तोता मैना फिल्म के प्रोड्यूसर कुलदीप कुमार श्रीवास्तव हैं वहीं इस फिल्म के निर्देशक एच. आर. पी. बाबु हैं।

यह भी पढ़े

पचरूखी प्रखंड में किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किस प्रत्‍याशी को कितना मिला वोट, पढ़े खबर

कौन है समीर वानखेड़े

कौन है समीर वानखेड़े

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!