अमनौर प्रखंड में पहले दिन का नामांकन को उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अमनौर प्रखंड कार्यालय नामांकन एक्सप्रेस के आने के बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में नामांकन को लेकर काफी उत्साह देखा गया आज पहले दिन मुखिया प्रत्याशी कम संख्या में नामांकन करते नजर आए वहीं वार्ड समिति पंच सरपंच के पद के प्रत्याशी काफी संख्या में मौजूद रहे प्रशासनिक तैयारी भी काफी अच्छी रही ।
नोडल पदाधिकारी प्रखंड वीडियो मंजूल मनोहर मधुप प्रक्रिया सुचारू रूप से चलने को लेकर निरीक्षण करते हुए नजर आए जबकि मुख्य गेट पर काफी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थकों के समर्थक फूल मालाओं से अपने प्रत्याशी का उत्साह बढ़ाते हुए भी दिखे ।
इसी को लेकर आज पहले दिन मदारपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए उषा देवी पति टीपू राय तथा धर्मपुर जाफर से मुखिया प्रत्याशी अनुप प्रसाद वही मनोरपुर झखड़ी पंचायत से सत्येंद्र राम दुसरी बार मुखिया पद से नामांकन किया है बताते चलें कि में वर्तमान में 5 साल मुखिया रह चुके हैं वही अपहर पंचायत से मुखिया पद के लिए लल्लन नट की पत्नी ज्ञानती देवी नामांकन की और काफी संख्या में उनके साथ जनसैलाब दिखा ।
यह भी पढ़े
सिवान के गुठनी में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को सिर में मारी गोली
सीवान में बनी भोजपुरी फिल्म तोता मैना की क्षेत्र में खूब हो रही सराहना
पचरूखी प्रखंड में किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किस प्रत्याशी को कितना मिला वोट, पढ़े खबर