नामांकन कराने आए एक बीडीसी प्रत्यासी को सिधवलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजु, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड कार्यालय में मंगलवार को नामांकन कराने आए एक पंचायत समिति सदस्य पद पर एक प्रत्यासी को सिधवलिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार प्रत्यासी पर पूर्व में थाने को पुलिस को जाति सूचक शब्द कहने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताते चलें कि सिधवलिया थाने के बखरौर गाँव का अजय कुमार उर्फ टेनी गत सरस्वती पूजा के दौरान सिधवलिया थाने के निवर्तमान एस. आई. राजेन्द्र राम को जाति सूचक शब्द से संबोधित किया था।एस आई राजेन्द्र राम के बयान पर उक्त युवक पर सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया। तब से वह फरार था।
मंगलवार को अजय कुमार बखरौर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य हेतु नामांकन करने ज्यों ही प्रखण्ड कार्यालय में प्रवेश किया कि सादे वेश में पहुंची थाने की पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
सिवान के गुठनी में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को सिर में मारी गोली
सीवान में बनी भोजपुरी फिल्म तोता मैना की क्षेत्र में खूब हो रही सराहना
पचरूखी प्रखंड में किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किस प्रत्याशी को कितना मिला वोट, पढ़े खबर