सिधवलिया प्रखण्ड कार्यालय में पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए उमड़ रही है भीड़
श्रीनारद मीडिया, रिजवान राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड कार्यालय में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर दूसरे दिन सोमवार को खूब घमाहमी देखी गयी।29 नवंबर को होने वाले 9वीं चरण के चुनाव के लिए प्रखण्ड सिधवलिया के प्राँगण में कुल 392 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र में मुखिया के 13 पद के लिए 33, सरपंच के लिए 24, एवं बीडीसी पद के लिए 39 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिला किया।
वही,प्रखण्ड क्षेत्र में 179 पंच के पद के लिए 79 एवं वार्ड सदस्य कब218 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बताते चलें कि प्रखण्ड के महम्मदपुर मुखिया पद हेतु नामांकन समारोह में समर्थकों की काफी भीड़ देखी गयी।नामांकन के दौरान निवर्तमान व वर्तमान प्रत्यासी ददन नेशा ने कहा कि बीते पाँच साल में मैने पूरे पंचायत वासियों के लिए न्योछावर कर दिया। आगामी सत्र के लिए भी पंचायत वासी भरपूर मतों से मुझे ही चयनित करेंगे।
वहीं, मंगलवार को तीसरे दिन नामांकन हेतु वार्ड सदस्य के 186, सरपंच के 14,मुखिया के 13, पंच के 87 तथा पंचायत समिति सदस्य के 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।कुल 327 प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया के दौरान प्रखण्ड कार्यालय के समीप खूब गहमागहमी रही। नामांकन के दौरान मुखिया पति मुबारक अली, रुस्तम अली,नॉशाद अली,सहित हजारों समर्थक शामिल थे ।श्री नारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजु सिधवलिया गोपालगंज बिहार
यह भी पढ़े
सिवान के गुठनी में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को सिर में मारी गोली
सीवान में बनी भोजपुरी फिल्म तोता मैना की क्षेत्र में खूब हो रही सराहना
पचरूखी प्रखंड में किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किस प्रत्याशी को कितना मिला वोट, पढ़े खबर