मशरक की खबरें ः  सड़क दुघर्टना में घायल अज्ञात घायल युवक की हुई पहचान,परिजनों ने थानाध्यक्ष को दिया धन्यवाद

मशरक की खबरें ः  सड़क दुघर्टना में घायल अज्ञात घायल युवक की हुई पहचान,परिजनों ने थानाध्यक्ष को दिया धन्यवाद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना पुलिस गश्ती दल में जमादार जयराम प्रसाद के द्वारा सोमवार की शाम सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए एक युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां घायल युवक की पहचान नही हो सकी और घायल की गंभीर स्थिति देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया था। घटना के बारे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि युवक को घायलावस्था में बस के द्वारा महावीर चौक पर उतार दिया गया था जिसे इलाज के लिए थाना पुलिस जमादार जय राम प्रसाद ने सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया है जहा युवक की पहचान नही हो सकी थी। घायल युवक के फोटो को थाना स्तर पर गठित साइबर सेनानी सोशल मीडिया ग्रुप में पहचान के लिए प्रसारित किया गया जहा घायल के गांव में किसी के द्वारा पहचान की गई जिसमें उसकी पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी राहुल सिंह के रूप में हुई। मौके पर पहचान की पुष्टि होते ही थानाध्यक्ष बैकुंठपुर के माध्यम से परिजनों को सुचना दी गई।जिसके चलते परिजनों ने ससमय सदर अस्पताल छपरा पहुच घायल को अपने कब्जे में लेकर इलाज कराया जिससे उसकी जान बच सकी। वही परिजनों ने थाना पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए कहां की मशरक पुलिस की मदद से घायल की जान बच सकी। वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घायल की मददगार बने या आस पास के लोगों के सहयोग से प्राथमिकी उपचार के लिए अविलंब निजी या सरकारी अस्पताल में भर्ती कराएं और अविलंब निकटतम थाना पुलिस को सूचना दें पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तत्पर है। वही उन्होंने कहा कि घायल युवक को बाजार के व्यस्त इलाके महावीर चौक पर बस चालक और बस एजेंट के द्वारा उतारने की पुष्टी हुईं पर घायल को वही छोड़ देना मानवता नही है। यह एक अपराध हैं।

 

 

खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में  आग से जलकर सबकुछ स्वाहा

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के सपही गांव में बुधवार की रात्रि खाना बनाने के दौरान एक झोपड़ी में आग लगने से सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया। अग्निकांड पीड़ित की पहचान सपही गांव निवासी गणेश सिंह पिता स्व विमल सिंह के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को अरना पंचायत के मुखिया अनिल ठाकुर ने पहुंच अग्निकांड में पीड़ित परिवार को निजी कोष से पांच हजार रुपए नगद बर्तन तथा खाद्य सामग्री खरीदने के लिए दिया गया। घटना हैं कि पीड़ित परिवार मंगलवार की रात्रि में खाना बनाकर सोने जा रहे थे कि एकाएक आग लग गई जब तक आस पास के लोगों द्वारा आकर आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सब कुछ जलाकर राख कर दिया।आग ने खाने पीने समेत बिछावन कपड़े जलाकर राख कर दिया। मुखिया अनिल ठाकुर ने बताया कि अग्निकांड पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी मुवाअजा दिलवाया जाएगा।

 

 

 

मशरक प्रखंड क्षेत्र में नीलगायों के बढ़ते आतंक और बारिश से धान की फसले बरबाद, किसान परेशान

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पिछले सप्ताह बेमौसम बारिश और जंगली नीलगायों का आतंक चरम पर है जिसकी वजह से मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। मशरक में नीलगायों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वे खेतों में खड़ी फसलों को चर जाती है। उन्हें रौंदकर बरबाद कर देती हैं।बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही कई दिनों तक लगातार बारिश हुई थी। जिससे खेतों में खड़ी धान की फसल खेतों में गिर गई थी। भारी बारिश से सब्जी और धान की फसलें भी प्रभावित हुई। खेतो में पानी लग गए। इसके बाद अब नीलगायो का आतंक लगातार बढ़ रहा है। ये प्रखंड के विभिन्न गांवों के किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही है। इनकी तादाद ज्यादा है। जो धान की फसलों में खेतों में घुसकर बर्बाद कर दे रही हैं। किसान आवारा मवेशियों और मौसम की दोहरी मार झेल रहे हैं। ग्रामीण ने बताया कि फसले पानी से बर्बाद हो गई है जिससे किसानों की हालत खराब है वही नीलगायों के आतंक से जीना दुश्वार हो गया है प्रख़ड प्रशासन को किसानों फसलों की क्षति का मुवाअजा देने की व्यवस्था करनी चाहिए वही नीलगायों के आतंक पर रोक लगाने को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।

 

 

कर्ण कुदरिया गांव में पंचायत चुनाव में वोट का विवाद खड़ा कर गोली मारने के वायरल विडियो पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में बीते पंचायत चुनाव हारने के बाद हारने का विवाद खड़ा कर मुखिया प्रत्याशी के बेटे के द्वारा दरवाजे पर चढ़ गोली मारने की धमकी देने का विडियो वायरल होने पर थाना पुलिस में बासदेव राउत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वही मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कर्ण कुदरिया पंचायत से दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच चुनाव हारने का विवाद खड़ा कर जान से मारने की धमकी और खुलेआम रमेश महंतों के द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई जिसमें विडियो वायरल हुआ वही मामले में वासुदेव रावत के द्वारा थाना पुलिस के द्वारा आवेदन दिया गया जिसमें रमेश कुमार महंतों समेत दो को अभियुक्त बनाया गया है वही बासदेव राउत के द्वारा कहां गया कि दोनों के द्वारा कमीज के नीचे देशी पिस्टल रखे हुएं थे और धमकी दे रहे थे कि तुम्हारे कारण ही चुनाव हारे हैं तुम सभी को गोली मार देंगे। मामले में कांड संख्या 523/21 दर्ज कर अनुसंधान कर्ता जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में जांच-पड़ताल की जा रही है।

 

यह भी पढ़े

मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड,कैसा रहेगा सर्दी का मौसम?

सड़क हादसों से देश को सालाना 2.91 लाख करोड़ का नुकसान.

सड़क हादसों से देश को सालाना 2.91 लाख करोड़ का नुकसान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!