अमनौर में नामांकन के दूसरे दिन एमबीए छात्र पंकज कुमार तो वहीं पूर्व प्रोफेसर देवेंद्र सिंह की पत्नी
ने किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर(सारण)
अमनौर में दूसरे दिन का नामांकन में तारकेश्वरी कुमारी पति प्रोफेसर देवेंद्र प्रसाद सिंह ग्राम पंचायत कल्याण से मुखिया पद के लिए नामांकन की वहीं दूसरी ओर पंकज कुमार जो कि एमबीए कर चुके हैं और तरवार पंचायत से मुखिया पद से नामांकन किए जबकि पुष्पा देवी पति मुकेश कुमार राय अपहर पंचायत से वार्ड नंबर 3 से वार्ड सदस्य के लिए नामांकन किया ।
माधुरी देवी पति भगवान माझी अपहर पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन की है। निर्मला देवी पति चंदेश्वर सिंह सरपंच पद से अमनौर हरनरायन पंचायत से नामांकन की ।
हालांकि प्रतिनिधियों की भीड़ काफी देखी गई लेकिन नए चेहरे ज्यादा नजर आए । वहीं प्रशासन भी अपनी तरफ से पूरी चौकन्ना नजर आई जबकि सबसे रोचक आज का नामांकन तरवार पंचायत से पंकज कुमार का रहा । बताते चलें कि पंकज कुमार एमबीए की पढ़ाई कर मुखिया में इस बार अपना भाग्य तरवार पंचायत से आजमा रहे हैं । जिस तरह से युवाओं का भागीदारी इस बार पंचायत में देखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर अमनौर एचआर कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह की पत्नी तारकेश्वरी कुमारी इस बार जनता के आग्रह पर अमनौर कल्याण पंचायत से मुखिया पद के लिए अपने भाग आजमा रही हैं।वही अमनौर हरनारायण पंचायत सरपंच संजू सिंह पति अरबिंद सिंह ने दुबारा नामांकन किया । वार्ड नम्बर11 से सुरेन्द्र राम ने अपना नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़े
भारत की महान पुत्री ‘भगिनी निवेदिता’
सीवान में गोली मारकर भाग रहे आरोपित को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
नटवरलाल को दो राज्यों की पुलिस ने मुजफ्फरपुर में किया गिरफ्तार
यूपी सरकार ने भारी संख्या में आईएएस आईपीएस अधिकारियों को किया स्थानांतरित