मशरक की टीम ने सिलहौरी टीम को 45-29 से हराकर कप पर जमाया कब्जा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिलहौरी गांव में बुधवार की शाम मशरक और सिलहौरी में हो रहे कबड्डी फाइनल टूर्नामेंट में मशरक यूटोपिया कबड्डी एकेडमी में लड़कों कीइ टीम ने फाइनल मुकाबला में सिलहौरी टीम को 45-29 से हराकर कप पर कब्जा किया।खेले गए कबड्डी टूर्नामेंट में बेस्ट रेडर का इनाम बीरेंदर और बेस्ट डिफेंडर का इनाम उज्ज्वल को दिया गया।
कबड्डी टूर्नामेंट खेल के सेक्रेटरी कुमार कौशलेंद्र ने सभी खिलारियो को बधाई व शुभकामनाएं दी।यूटोपिया एकेडमी के प्रबंधक चंदन सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया और कहा मेहनत करने वाले खिलाड़ी सफलता की मंजिल हासिल करते है
मेहनत करने वाले खिलाड़ी कभी असफल नही होते है कबड्डी टूर्नामेंट देखने के लिए सैकड़ो लोग खेल मैदान में खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहे और नित्य गए खिलाड़ियों को सभी लोगो ने बधाई दिया और हारे गए खिलाड़ियों को भी हौसला अफजाई करने की नसीहत दी।
यह भी पढ़े
भारत की महान पुत्री ‘भगिनी निवेदिता’
सीवान में गोली मारकर भाग रहे आरोपित को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
नटवरलाल को दो राज्यों की पुलिस ने मुजफ्फरपुर में किया गिरफ्तार
यूपी सरकार ने भारी संख्या में आईएएस आईपीएस अधिकारियों को किया स्थानांतरित