इस दिपावली पर मेष से लेकर मीन राशि तक के जातक करें ये उपाय, मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने की है मान्यता
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का खास महत्व है। इसे दीपावली के नाम से भी जानते हैं। दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, दिवाली के दिन धन संबंधी दिक्कतों से पाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने की मान्यता है। जानिए दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए-
1. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के पूजन में 11 कौड़िया पीले रंग में रंग लें। पूजन के बाद उन्हें लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रखें। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
2. दिवाली पर महालक्ष्मी और श्रीगणेश की पूजा के साथ श्रीयंत्र और दक्षिणावर्ती शंख रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से उस स्थान पर मां लक्ष्मी का वास अवश्य होता है।
3. दीपावली के जिन सुबह थोड़ी चने की दान को भिगाएं और फिर दोपहर में इसे थोड़े से गुड़े के साथ छोटी कन्याओं को बांट दें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
4. दिवाली के दिन गेहूं पिसवाने जरूर जाना चाहिए। गेहूं के साथ उसमें पांच काले चने भी डाल देने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ के साथ नौकरी में तरक्की मिलती है।
5. दीपावली के दिन सुबह-शाम और लक्ष्मी पूजन पूरे परिवार को एक साथ करना चाहिए। साथ ही मां लक्ष्मी की आरती उतारनी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़े
भारत की महान पुत्री ‘भगिनी निवेदिता’
सीवान में गोली मारकर भाग रहे आरोपित को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
नटवरलाल को दो राज्यों की पुलिस ने मुजफ्फरपुर में किया गिरफ्तार
यूपी सरकार ने भारी संख्या में आईएएस आईपीएस अधिकारियों को किया स्थानांतरित