सीवान सदर अस्प्ताल में महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)ः
बिहार के सीवान जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. नवजातों में तीन बेटियां और दो बेटे हैं. पांचों बच्चे और मां पूरी तरफ स्वस्थ हैं.
सीवान जिले के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक महिला ने पांच बच्चों का जन्म एक साथ दिया.प्रसव पीड़ा होने के बाद गुरुवार को ही महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के दौरान पता चला कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे है. डॉक्टरों ने बड़ी सावधानी पूर्वक सिजेरियन करने का निर्णय लिया.
सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. रीता सिंहा ने बताया कि महिला शहर के इसमाइल तकिया निवासी मो. झुना की पत्नी फुलजहां खातून है. डॉ. रीता सिंह ने बताया कि महिला की पहले से जांच में पता चल गया था कि उसके गर्भ में पांच बच्चे हैं. इसलिए महिला का सिजेरियन किया गया. उन्होंने बताया कि पांचों बच्चे स्वस्थ है. फिलहाल सभी बच्चों को SNCU में रखा गया है.
यह भी पढ़े
क्या देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा?
संस्कार भारती, बिहार प्रदेश की साधारण सभा हुई आयोजित।
भारतीय संस्कृति ‘विविधता में एकता’ की प्रतीक है-प्रो. मोहना कुमार.
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अब तक क्या-क्या हुआ?