Raghunathpur:शुरू हुई नामांकन पत्रों की जांच.एक मुखिया,एक सरपंच व एक बीडीसी उम्मीदवार का हो सकता है नॉमिनेशन कैंसिल
1 नवम्बर नाम वापसी के दिन चुनाव चिन्हों का हो जाएगा वितरण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में नामांकन की प्रक्रिया 27 तारीख को ही समाप्त हो गई। उसके बाद से ही निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की जांच शुरू कर दी है। जिसकी स्कूटनी गुरुवार से पदवार सभी एआरओ समीक्षा कर रहे हैं। जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि वैसे अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा, जिन अभ्यर्थियों ने आरक्षण कोटे के हिसाब से अपना नामांकन जमा नहीं किए होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि छोटी-मोटी त्रुटि या लिपिकीय त्रुटि होने पर नामांकन रद्द नहीं होगा।शनिवार 30 अक्टूबर तक को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जानी है।बीडीओ ने बताया कि नाम वापसी की शाम यानी 1 नवम्बर को सभी उम्मीदवारो को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।
राजपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी श्याम प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी का जाती प्रमाण पत्र में अंतर पाए जाने पर नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया,गभीरार पंचायत से बीडीसी प्रत्यासी नीलू देवी जो दो सेटो में नामांकन दाखिल की थी. दोनो सेटो में एक ही प्रस्तावक होने पर एक सेट को रद्द कर दिया गया एवं कडसर पंचायत के लालबाबू मांझी की पत्नी मनोरमा देवी जो सरपंच पद की प्रत्याशी थी अन्य राज्य का जाती प्रमाण पत्र में त्रुटि के कारण नामांकन रद्द किए जाने की सूचना हैं।
यह भी पढ़े
क्या देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा?
संस्कार भारती, बिहार प्रदेश की साधारण सभा हुई आयोजित।
भारतीय संस्कृति ‘विविधता में एकता’ की प्रतीक है-प्रो. मोहना कुमार.
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अब तक क्या-क्या हुआ?