सदर प्रखंड के नैनी पंचायत से नीलू देवी ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया
# समर्थकों की भीड़ ने नामांकन को ऐतिहासिक बना दिया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा सदर प्रखंड के नैनी पंचायत से मुखिया पद के लिए अँधेदु शेखर की पत्नी नीलू देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सूत्रों के मुताबिक नीलू देवी के नामांकन में सैकड़ों समर्थकों की भीड़ ने ऐतिहासिक बना दिया।
मौके पर नीलू देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जीत के बाद पंचायत में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत में गरीबों के इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, नल जल योजना, गली नली सहित विभिन्न कार्यों में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाएगा।
श्रीमती नीलू ने बताया कि किसी भी कार्य के लिए बिचौलियों को शामिल नहीं किया जाएगा। गरीबों के हक के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।उन्होंने कहा कि गरीबों को मिलने वाले राशन में डीलरों का मनमानी नहीं चलेगा।
इनके बातों से प्रसन्न होगा सैकड़ों की तादाद में पहुंचे समर्थकों ने जोरदार तरीकों से जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया में 481 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश जी ने ठगा नहीं : तेजस्वी यादव
अमनौर में तीसरे दिन नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की उमड़ी भारी भीड़
आपसी विवाद में हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल