पूर्व प्रमुख की पुत्र वधू ने जिला परिषद भाग 40 तथा पूर्व उप प्रमुख की पुत्र वधू ने भाग 41से किया नामांकन
मुखिया पद के लिए 25 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया
सरपंच पद के लिए 10 व बीडीसी के लिए 9 ने पर्चा भरा
वार्ड के लिए 43 व पंच के लिए 55 ने नामांकन किया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 142 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। इसमें मुखिया पद के लिए 25, सरपंच पद के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) पद के लिए 9, वार्ड सदस्य के लिए 43 व पंच सदस्य के लिए 55 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले 25 मुखिया प्रत्याशियों में 10 पुरुष तथा 15 महिला, सरपंच पद के लिए कुल 10 प्रत्याशियों में चार पुरुष व छह महिला,
बीडीसी के लिए 9 प्रत्याशियों में 3 पुरूष व 6 महिला शामिल हैं। इनमें मुखिया पद के लिए खेढ़वां पंचायत से निवर्तमान मुखिया सरोज देवी, गोपालपुर से जितेन्द्र कुमार पासवान, महम्मदपुर से केशव गुप्ता, बीडीसी के लिए सोन्धानी पंचायत के क्षेत्र संख्या 27 से निवर्तमान प्रमुख रामजी चौधरी ने नामजदगी के पर्चे भरे। वहीं पूर्व प्रमुख राज कुमारी देवी की पुत्र वधू खुशबू कुमारी ने गुरुवार को जिला परिषद भाग संख्या 40 तथा पूर्व उप प्रमुख उपेन्द्र सिंह की पुत्र वधू अर्चना देवी ने जिला परिषद भाग संख्या 41 से नामांकन किया ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया में नामांकन के पांचवें दिन प्रत्याशियों की लगी रही भीड़
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर UN की चुप्पी पर भड़का RSS
शैतानी कर रहे बच्चें को प्रिंसिपल ने पहली मंजिल से लटकाया, प्राथमिकी दर्ज
शैतानी कर रहे बच्चें को प्रिंसिपल ने पहली मंजिल से लटकाया, प्राथमिकी दर्ज