सिधवलिया में अंतिम दिन नामांकन करने वालों की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
पंचायत चुनाव 2021 को लेकर प्रत्याशियों द्वारा समर्थकों को लुभाने एवं अपने पक्ष में करने का दौर नामांकन के अंतिम दिन भी जारी रहा।
प्रत्यासी नामांकन के दौरान भी वादे प्रतिवादे करते रहे । नामांकन के दौरान नामांकन करा रहे करसघाट पंचायत के मुखिया पद के प्रत्यासी ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुँवर ने भी अपने समर्थकों के उत्साह एवं जोश को सराहते हुए कहा कि हम आपके एवं करसघाट पंचायत वासियों के लिए कृत
संकल्पित हैं । बुचेया पंचायत से सरपंच पद पर नामांकन करा रही प्रभा देवी ने कहा कि न्याय एवं विकास के पथ पर चल कर मैं बुचेया पंचायत को आदर्श पंचायत घोषित कराउंगी। वहीं, बुचेयाँ पंचायत के मुखिया पद पर नामांकन करा रही नीलम देवी, बुचेया से ही बीडीसी पद पर नामांकन
करा रही मुनिया देवी ने भी विकास की गंगा बहाने को कहीं। वहीं, बखरौर पंचायत से बीडीसी पद पर नामांकन करा रहे प्रत्यासी विजय कुमार सिंह ने सभी पंचायत के समर्थकों को अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया। जलालपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए नामांकन करा रहे गुड्डू सिंह ने भी
जलालपुर पंचायत के चौमुखी विकास करने का वादा किया।
वादों की फुलझड़ी उड़ाने में जिला परिषद पद पर नामांकन कराने वाले प्रत्यासी भी पीछे नही रहे।सिधवलिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 29 पर
नामांकन दाखिल करा रहे धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मैं इस प्रखण्ड को आदर्श प्रखण्ड घोषित कराकर राज्यस्तरीय पटल पर विकास का कार्य
दिखाऊंगा। वहीं, सिधवलिया 29 के पद पर नामांकन करा रहे सुशील तिवारी उर्फ रामु तिवारी ने भी विकास करने के वादे रूपी पटाखा फोड़ा।
उन्होंने सिधवलिया में अमन चैन लाने का वादा किया मौके पर — विक्की कुमार, मुन्ना सिंह, राजन कुमार, विशाल कुमार, जितेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, राहुल पासवान l
यह भी पढ़े
Raghunathpur: फुलवरिया मुखिया डॉ•मीना कुमारी के प्रयास से बिजली विभाग ने बदला क्षतिग्रस्त पोल
कृषि विज्ञान केन्द्र में क्षेत्र दिवस का हुआ आयोजन
Raghunathpur: फुलवरिया मुखिया डॉ•मीना कुमारी के प्रयास से बिजली विभाग ने बदला क्षतिग्रस्त पोल
सिधवलिया में नामांकन के पांचवें दिन प्रत्याशियों की लगी रही भीड़